उनके पास से मिले मोबाइल से कई सुराग हाथ लगे थे. यहां बता दें कि 21 सितंबर को बोलेरो सवार अपराधियों ने रेवा रोड से सत्यनारायण व उनके चालक का हथियार दिखा कर अपहरण कर लिया था. अगले दिन उनकी इंडिका कार लावारिस अवस्था में अहियापुर के भिखनपुर में बरामद की गयी थी. एक जनवरी को अपहर्ताओं ने सत्यनारायण व उनके चालक को मोतीपुर के पास आंख पर पट्टी बांध कर छोड़ दिया था. उन्हें रिहा करने के एवज में ढ़ाई करोड़ फिरौती की बात सामने आयी थी, लेकिन सत्यनारायण ने पैसे देने से इनकार कर दिया था. यहीं नहीं, कोर्ट में दिये बयान में उन्होंने यह भी कहा कि किस अपराधी ने उन्हें अपहृत किया, उन्हें नहीं पता है.
Advertisement
अरविंद व सुमन को रिमांड पर लेगी पुलिस
मुजफ्फरपुर: सत्यनारायण अपहरण कांड में ब्रह्नापुरा पुलिस जेल में बंद अरविंद राय व सुमन श्रीवास्तव को रिमांड पर लेगी. यह दोनों शातिर पवन भगत गिरोह के सदस्य बताये जाते है. जेल में छापेमारी के दौरान पुलिस को इनके वार्ड से आठ मोबाइल सेट सहित कई आपत्ति जनक सामान मिला था. छानबीन से इस बात का […]
मुजफ्फरपुर: सत्यनारायण अपहरण कांड में ब्रह्नापुरा पुलिस जेल में बंद अरविंद राय व सुमन श्रीवास्तव को रिमांड पर लेगी. यह दोनों शातिर पवन भगत गिरोह के सदस्य बताये जाते है. जेल में छापेमारी के दौरान पुलिस को इनके वार्ड से आठ मोबाइल सेट सहित कई आपत्ति जनक सामान मिला था.
छानबीन से इस बात का पता चला था कि दोनों जेल से ही सत्यनारायण कांड पर नजर रख रहे थे. इन दोनों की संलिप्तता भी सामने आयी थी. पुलिस की छानबीन में यह भी बात आयी थी कि सत्यनारायण प्रसाद व उसके चालक मुकेश को अपहृत करने में जिस बोलेरो का इस्तेमाल हुआ था, वह भी अरविंद राय का ही था. पुलिस का कहना है कि इन दोनों से पूछताछ में कई नयी जानकारी मिल सकती है. दोनों पवन भगत गिरोह के सभी सदस्यों से वाकिफ है. दोनों से जेल में भी पूछताछ की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement