मुजफ्फरपुर: उत्पाद विभाग की टीम ने सकरा व बोचहां थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थान पर छापमारी कर अवैध तरीके देशी व विदेशी शराब रखने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
सकरा थाना क्षेत्र के मारकन चौक के पास अशोक बिहार होटल में देर रात हुई छापेमारी में शराब के साथ संचालक संजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि होटल से पांच पेटी अंग्रेजी शराब, तीन पेटी बीयर बरामद किया गया है. अवैध रुप से होटल में शराब रखने पर संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वही बोचहां थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में कैलाश मंडल नाम के व्यक्ति को दो लीटर विदेशी शराब, एक लीटर बीयर एवं चार लीटर देशी शराब के साथ पकगा गया. कैलाश मंडल के यहां दो सप्ताह पहले भी उत्पाद विभाग ने छापा मारा था. लेकिन वह फरार हो गया था. इधर रामनगर के बैधनाथ सिंह को एक लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी टीम में उत्पाद निरीक्षक देवेंद्र प्रसाद, दरोगा राधेकृष्ण सिंह, संजय प्रियदर्शी एवं मनोज कुमार शामिल थे.