30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रसंग में हुई सन्नी की हत्या

मुजफ्फरपुर: फुफेरी बहन के साथ ही प्रेम प्रसंग के चक्कर में इंटर के छात्र सन्नी की हत्या हुई है. उसकी मां सरस्वती देवी से अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर के पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है. मृतक की मां ने ननद जुली देवी, उसके पति मनोज सिंह व सहबाजपुर निवासी दिलीप पासवान पर नामजद […]

मुजफ्फरपुर: फुफेरी बहन के साथ ही प्रेम प्रसंग के चक्कर में इंटर के छात्र सन्नी की हत्या हुई है. उसकी मां सरस्वती देवी से अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर के पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है. मृतक की मां ने ननद जुली देवी, उसके पति मनोज सिंह व सहबाजपुर निवासी दिलीप पासवान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. मनोज सिंह बीनू नगर मोहल्ले में ही रहते है. मृतक के घर से 25 मीटर की दूरी पर मनोज का मकान है.

वह मूल रूप से कथैया थाना क्षेत्र के सिरसियां गांव का रहने वाला है. वह ठेकेदारी करता है. परिजनों का कहना था कि पूर्व में उनलोगों ने धमकी दी थी कि सन्नी उनकी बेटी पर गलत नजर रखता है. उनलोगों को हत्या करने की धमकी मिली थी. बुधवार को सन्नी इंटर की परीक्षा देकर लौटा था. रात सवा नौ बजे के आसपास उसे घर से बुला कर कनपटी में पिस्तौल सटा कर गोली मारी गयी है. गोली लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

थानाध्यक्ष का कहना है कि एसकेएमसीएच में परिजनों के बयान व घटनास्थल की छानबीन में कई अंतर पाया गया. घटनास्थल से छानबीन से ही स्पष्ट हो गया था कि मामले को दूसरा रूप देने की कोशिश की जा रही है. बताया जाता है कि सन्नी की हरकतों से परिजन भी परेशान थे. उसको अहियापुर से हटा कर सूरत भेज दिया गया था. इंटर की परीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर बुलाया गया था. उसका संगत भी गलत युवकों के साथ था, जिससे परिजन परेशान रहते थे. इधर, पुलिस ने तीनों नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को कई जगह पर छापेमारी की. वे सभी घर छोड़ कर फरार है.
पैक्स अध्यक्ष के परिजनों को फंसाने की कोशिश
सन्नी की हत्या के बाद पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड के नामजद अभियुक्त अजय सिंह की पत्नी सरिता देवी एसकेएमसीएच में बार-बार मुन्नू व उसके चाचा का नाम लेकर पूरे मामले को अलग रूप देने की कोशिश की थी. परिजनों के दबाव में पुलिस ने गरीब नाथ साह के एक भाई को छापेमारी कर हिरासत में ले लिया था. लेकिन गुरुवार तड़के सन्नी के पिता मोहन सिंह के खुलासे के बाद पूरा मामला मुड़ गया. हालांकि हिरासत में लिये गये मुन्नु के चाचा को छोड़ दिया.
पूर्व में भी रची थी साजिश
गरीब नाथ हत्याकांड में अजय सिंह व उसके परिजनों ने पूर्व में भी साजिश रची थी. जिसे अहियापुर पुलिस ने विफल कर दिया था. सरिता देवी ने पैर में गोली मार कर मुन्नु व उसके परिजनों को फंसाने की बात सामने आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें