मुजफ्फरपुर: हरिसभा चौक पर गुरुवार की सुबह बाइक सवार दो मनचलों ने साइकिल से एक ऑटो मोबाइल एजेंसी में काम करने जा रही युवती को ठोकर मार दी. इससे युवती जख्मी हो गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से दोनों मनचलों को दबोच लिया और उनकी जमकर पिटाई की गयी. इसी बीच पंद्रह से बीस लोग मौके पर आ गये. पुलिस की मौजूदगी में दोनों किशोर को छुड़ा कर फरार हो गये. सूचना पर मिठनपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को जब्त कर लिया. देर शाम युवती के चाचा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बताया जाता है कि रोमा (काल्पनिक नाम) लेनिन चौक पर एक ऑटो मोबाइल एजेंसी में काम करती है. वह एलएनटी कॉलेज में बीए की छात्र है. उसके माता-पिता की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है. वह अपने चाचा के साथ रहती है. गुरुवार को वह साइकिल से सुबह साढ़े नौ बजे ऑफिस जा रही थी, तभी हरिसभा चौक के पास बाइक सवार दो किशोरों ने उसे ठोकर मार दी. वह साइकिल से गिर पड़ी. उसेकाफी चोट आयी.
आसपास के लोगों ने दोनों बाइक सवारों को चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया और जमकर पिटाई की गयी. वहीं रोमा को इलाज के लिए प्रशांत अस्पताल में भरती कराया गया. सूचना पर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे. इससे पहले ही चार-पांच बाइक सवार कुछ लोग वहां पहुंचे और दोनों किशोर को जबरदस्ती छुड़ा कर फरार हो गये. पुलिस ने मौके से बिना नंबर की बाइक जब्त की है.
रोमा का कहना था कि तीन दिन पूर्व भी बाइक सवार लड़कों ने उसका पीछा किया था. उसने कहा, उसे जानबूझ कर ठोकर मारी गयी है. हालांकि उसने छेड़खानी से इनकार किया है. इधर, पुलिस ने दोनों लड़कों की पहचान कर ली है. एक अघोरिया बाजार में स्वीट्स हाउस चलाने वाले का पुत्र शिवा है, जबकि दूसरे की पहचान विक्रम के रूप में की गयी है. मिठनपुरा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.