मुजफ्फरपुर.विवि प्रशासन में परीक्षा की एक कॉपी पाने के लिए पीजी के छात्रों को परीक्षा शुल्क से तीन गुनी व स्नातक के छात्र-छात्राओं को डेढ़ से दोगुनी तक राशि देनी पड़ सकती है. दरअसल फिलहाल विवि में पीजी के छात्रों से एक सेमेस्टर की परीक्षा के लिए करीब साढ़े सौ रुपये शुल्क लिया जाता है. वहीं अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक परीक्षा का फॉर्म भरने के दौरान छात्र 750 से लेकर 950 रुपये तक शुल्क चुकाते हैं. ऐसे में यदि परीक्षा की एक एक कॉपी देने के लिए छात्रों से 1500 रुपये लिये जाते हैं, तो आंकड़ा कुछ ऐसा ही होगा. परीक्षा विभाग का तर्क है कि यदि कॉपियों का शुल्क कम निर्धारित किया गया तो छात्र इसका उपयोग विभाग को परेशान करने के लिए कर सकते हैं. फिर कॉपियों के रख रखाव व प्रतिलिपि उपलब्ध कराने की भी विशेष व्यवस्था करनी होगी. पर यह तर्क कुछ जायज नहीं लगती. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में छात्रों की संख्या स्नातक व पीजी के छात्रों से अधिक होती है. बावजूद सीबीएसइ छात्रों को आरटीआइ के तह कॉपी उपलब्ध कराती है. वहीं विवि में पूर्व से कॉपियों को न्यूनतम तीन साल तक संभाल कर रखने का प्रावधान है. छात्र व सामाजिक संगठन अभी तक इसी आधार पर राज्य सूचना आयोग के प्रावधानों के तहत कॉपी की प्रतिलिपि उपलब्ध कराने की मांग करते आ रहे हैं.
Advertisement
आरटीआइ जोड़ :: परीक्षा शुल्क 450, एक कॉपी का शुल्क 1500 रुपये
मुजफ्फरपुर.विवि प्रशासन में परीक्षा की एक कॉपी पाने के लिए पीजी के छात्रों को परीक्षा शुल्क से तीन गुनी व स्नातक के छात्र-छात्राओं को डेढ़ से दोगुनी तक राशि देनी पड़ सकती है. दरअसल फिलहाल विवि में पीजी के छात्रों से एक सेमेस्टर की परीक्षा के लिए करीब साढ़े सौ रुपये शुल्क लिया जाता है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement