फोटो:: विवि का लोगो- आज फिर होगी बैठक- लेखा विभाग को बैंक स्टेटमेंट व बकाये से संबंधिम संचिका उपलब्ध कराने का निर्देश- बकाया छोड़ अन्य आठ मांगों पर 20 मार्च को होगी बैठकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि कर्मचारियों का आंदोलन पांचवें दिन खत्म हो गया. कुलपति डॉ पंडित पलांडे के साथ वार्ता के बाद गुरुवार को कर्मचारी अपने सामूहिक अवकाश के फैसले को वापस लेते हुए काम पर लौट आये. हालांकि बकाया भुगतान को लेकर मामला अभी भी फंसा हुआ है. देर शाम विवि अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच करीब एक घंटे तक चली वार्ता के बाद भी मामला नहीं सुलझ सका. कर्मचारी संघ जुलाई 2012 से दिसंबर 2012 के एरियर इन्क्रीमेंट, मार्च 2014 से मई 2014 तक के एरियर का डीए व मार्च 2007 से दिसंबर 2007 व सितंबर 2010 से फरवरी 2011 तक छठे वेतनमान के बकाया एरियर की मांग कर रही है. इसके लिए करीब 47.40 लाख रुपये चाहिए. कुलपति ने लेखा विभाग से बकाया राशि व विवि में वेतनमद में उपलब्ध राशि का ब्योरा मांगा था. बैठक के दौरान वित्त पदाधिकारी कार्यालय की ओर से वेतनमद में 3.80 करोड़ रुपये बचे होने की जानकारी दी, जबकि कर्मचारी महासंघ करीब पांच करोड़ रुपये खाते में उपलब्ध होने की बात कही. इसके बाद कुलपति ने लेखा विभाग से बैंक स्टेटमेंट व पुराने बकाया से संबंधित संचिका की डिमांड की. लेखा विभाग ने इसके लिए शुक्रवार तक का समय मांगा. अब शुक्रवार को एक बार फिर बैठक होगी. इससे पूर्व दिन में हुई वार्ता में बकाया को छोड़ कर अन्य मांगों पर वार्ता के लिए 20 मार्च की तिथि निर्धारित की है.
Advertisement
वीसी से वार्ता के बाद काम पर लौटे विवि कर्मी
फोटो:: विवि का लोगो- आज फिर होगी बैठक- लेखा विभाग को बैंक स्टेटमेंट व बकाये से संबंधिम संचिका उपलब्ध कराने का निर्देश- बकाया छोड़ अन्य आठ मांगों पर 20 मार्च को होगी बैठकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि कर्मचारियों का आंदोलन पांचवें दिन खत्म हो गया. कुलपति डॉ पंडित पलांडे के साथ वार्ता के बाद गुरुवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement