मुजफ्फरपुर: शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा की हर दीवार से लेकर मुख्य द्वार तक रंग-बिरंगे बल्ब से सजाया गया है. कारा की जिस कोठरी में खुदीराम को रखा गया था व जहां उन्हें फांसी दी गयी थी, वहां साफ-सफाई व रंग-रोगन पूरा कर लिया गया है.
उस स्थल को भी सजाया गया है. यह कोठरी शहादत दिवस के मौके पर ही रात को खोला जाता है. जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि शहादत दिवस की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कारा की जिस कोठरी में अंग्रेजों ने खुदीराम को रखा था वह पूजनीय स्थल के रूप में आज भी सुरक्षित है.