फोटो : माधव 17हड़ताली डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकातमांगों पर विचार के लिए मंत्री ने मांगा एक सप्ताह का समयवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसूबे में संविदा पर बहाल डॉक्टरों की हड़ताल दो मार्च तक जारी रहेगी. स्वास्थ्य मंत्री इसके बाद डॉक्टरों की मांगों पर विचार करेंगे. जिले से पांच सूत्री ज्ञापन लेकर मिलने गये डॉक्टरों को स्वास्थ्य मंत्री ने यह आश्वासन दिया. पटना से लौटे कांट्रेक्ट डॉक्टर्स एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ नवीन कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मांगों पर विचार करने के लिए तत्काल तैयार नहीं हैं. उन्होंने दो मार्च के बाद विचार करने की बात कही है. हमलोगों ने कह दिया है कि जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, हड़ताल जारी रहेगी. डॉ नवीन ने बताया कि अब हमलोग स्वास्थ्य मंत्री या प्रधान सचिव से मिलने तबतक नहीं जायेंगे, जबतक वे वार्ता के लिए नहीं बुलाते. डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल में जिले के डॉ अभिषेक तिवारी, डॉ संजय कुमार, डॉ संजीव पांडेय, डॉ शैलेंद्र कुमार व डॉ रविशंकर शामिल थे. डॉक्टरों की मांगें- बिना शर्त संविदा पर बहाल सभी चिकित्सकों को नियमित किया जाये- मानदेय 58 हजार प्रतिमाह किया जाये व प्रत्येक वर्ष 10 फीसदी बढ़ोतरी की जाये- आकस्मिक दुर्घटना में चिकित्सक की मौत के बाद सम्मानजनक आर्थिक लाभ व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाये.- दंत व आयुष चिकित्सकों का मानदेय भी एमबीबीएस डॉक्टरों के अनुरूप किया जाये.
BREAKING NEWS
Advertisement
जारी रहेगी संविदा डॉक्टरों की हड़ताल
फोटो : माधव 17हड़ताली डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकातमांगों पर विचार के लिए मंत्री ने मांगा एक सप्ताह का समयवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसूबे में संविदा पर बहाल डॉक्टरों की हड़ताल दो मार्च तक जारी रहेगी. स्वास्थ्य मंत्री इसके बाद डॉक्टरों की मांगों पर विचार करेंगे. जिले से पांच सूत्री ज्ञापन लेकर मिलने गये डॉक्टरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement