24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले की छेड़खानी, अब सुलहनामा के लिए मिन्नतें

मुजफ्फरपुर : एमआइटी कॉलेज में छात्राओं के साथ दुर्व्‍यवहार व छेड़खानी के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद छात्रों ने ‘सुलहनामा’ के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है. शनिवार की सुबह दर्जनों की संख्या में छात्र गल्र्स हॉस्टल के समीप धरना पर बैठ गये. इस दौरान छात्रों ने छात्राओं से माफी मांगी व […]

मुजफ्फरपुर : एमआइटी कॉलेज में छात्राओं के साथ दुर्व्‍यवहार छेड़खानी के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद छात्रों ने सुलहनामाके लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है. शनिवार की सुबह दर्जनों की संख्या में छात्र गल्र्स हॉस्टल के समीप धरना पर बैठ गये. इस दौरान छात्रों ने छात्राओं से माफी मांगी शिकायत वापस लेने के लिए मिन्नतें की. जानकारी मिलने पर कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष को दी. सूचना पाते ही आननफानन में ब्रह्मपुरा, अहियापुर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक सभी छात्र हॉस्टल वापस जा चुके थे.

सुबह करीब नौ बजे 50-60 की संख्या में हॉस्टल के छात्र गल्र्स हॉस्टल के समीप पहुंचे. उन्होंने छात्राओं को वार्ता के लिए बाहर बुलाया. आवाज सुन पांचछह छात्राएं बाहर आयीं. छात्रों ने छेड़खानी की घटना के लिए उनसे माफी मांगते हुए आगे से ऐसी गलती नहीं दोहराने की बात कही. साथ ही उनसे शिकायत वापस लेने की मांग भी की. छात्राओं ने इससे इनकार करते हुए इसे कॉलेज प्रशासन पुलिस का मामला बताया. जब छात्र अपनी जिद पर अड़े रहे तो छात्राएं वापस अपने कमरे में लौट गयीं. इसके बाद सभी छात्र हॉस्टल के बाहर ही धरने पर बैठ गये.

* छात्रों को मिली चेतावनी

धरना पर बैठे होने की सूचना पर ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील शर्मा नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे. तब तक सभी छात्र वापस लौट चुके थे. तीनों थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ ब्वॉयज हॉस्टल पहुंचे. इस दौरान उन्हें छात्रों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ा. छात्र कैरियर को देखते हुए प्राथमिकी वापस लेने की मांग कर रहे थे. इस पर ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष ने कहा कि मामला दर्ज हो चुका है. अब इस पर कोई भी फैसला कोर्ट में होगा. उन्होंने छात्रों को हंगामा नहीं करने की चेतावनी भी दी.

* प्राचार्य की मांग पर सुरक्षा बल तैनात

सूचना पर सिटी एसपी कुमार ऐकले भी पहुंचे प्राचार्य कुमार सुरेंद्र से बातचीत की. इस दौरान प्राचार्य ने कैंपस, खास कर गर्ल्‍स हॉस्टल की सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी. सिटी एसपी ने उनकी मांग पर कैंपस में होमगार्ड के आठ जवानों को तैनात कर दिया. इनमें चार गर्ल्‍स हॉस्टल चार प्रशासनिक भवन के समीप गश्त करेंगे. कैंपस की सुरक्षा के लिए दो अतिरिक्त हवलदार भी तैनात किये गये हैं. ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार खुद इनके कार्यो की मॉनीटरिंग करेंगे. गल्र्स हॉस्टल के समीप हुड़दंग छींटाकशी करने वालों पर नजर रखने के लिए जल्द ही सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. सुरक्षा के लिए वहां जल्द ही दो गेट का निर्माण भी किया जायेगा.


ताकि
बाहर से कोई उपद्रवी अंदर सके. शनिवार को प्राचार्य कुमार सुरेंद्र ने ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष की सलाह पर इसके लिए मंजूरी दे दी है. निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जायेगा.

* एमआइटी कॉलेज में छात्राओं के साथ दुर्व्‍यवहार छेड़खानी का मामला

* 50-60 की संख्या में छात्रों ने गर्ल्‍स हॉस्टल के बाहर दिया धरना

* छात्राओं ने मांग ठुकरायी, मौके पर पहुंची तीन थाना की पुलिस

* कैंपस की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात

* सर, हम ही कैद में क्यूं रहें

मुजफ्फरपुरत्न सर, लड़कों ने हमें परेशान किया, तो सजा भी उन्हें ही मिलनी चाहिए. पर उल्टे हमें ही सजा दी जा रही है. यह कैसा न्याय है. शनिवार को लड़कों के धरने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्राचार्य कुमार सुरेंद्र पुलिस अधिकारियों को छात्राओं के कुछ ऐसे ही सवालों का सामना करना पड़ा. वे कॉलेज प्रशासन की ओर से जारी उस आदेश का विरोध कर रही थीं, जिसमें गर्ल्‍स हॉस्टल में शाम 7:30 बजे के बाद छात्राओं के बाहर जाने या अंदर प्रवेश पर पाबंदी लगायी गयी है. छात्राओं की मांग थी कि यदि उन पर पाबंदी लगायी जाती है तो छात्र हॉस्टल में भी इस तरह की पाबंदी लगायी जाये. हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने इससे इनकार कर दिया.

* एमआइटी कॉलेज के प्राचार्य पुलिस अधिकारियों से हॉस्टल की छात्राओं ने किया सवाल

* छात्रों के धरना पर बैठने की सूचना पर पहुंचे थे अधिकारी

* साढ़े सात बजे के बाद हॉस्टल से बाहर निकलने प्रवेश की पाबंदी से नाराज थीं छात्राएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें