17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवरिया में दुकानदार को गोलियों से भूना, जाम

मुजफ्फरपुर/पारू : देवरिया थाना के बुढ़ानपुर गांव के समीप मंगलवार देर शाम साढ़े सात बजे बाइक सवार चार अपराधियों ने गैस-चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले महेश्वर भगत की गोली मार कर हत्या कर दी. उन्हें तीन गोली लगी है. हत्या से आक्रोशित लोगों ने देवरिया-विशुनपुर चौक पर एसएच-74 को जाम कर दिया. सड़क पर […]

मुजफ्फरपुर/पारू : देवरिया थाना के बुढ़ानपुर गांव के समीप मंगलवार देर शाम साढ़े सात बजे बाइक सवार चार अपराधियों ने गैस-चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले महेश्वर भगत की गोली मार कर हत्या कर दी. उन्हें तीन गोली लगी है. हत्या से आक्रोशित लोगों ने देवरिया-विशुनपुर चौक पर एसएच-74 को जाम कर दिया.
सड़क पर टायर जलाकर प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. सूचना पर देर रात पहुंचे एसडीपीओ सरैया मनोज कुमार, डीएसपी पश्चिमी डॉ नुरुल हक सिवानी ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी या पीडीएस की दुकान देने का आश्वासन दिया. इसके बाद करीब डेढ़ बजे लोगों ने जाम समाप्त कर दिया. जाम की सूचना पर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर लोगों को समझाने में जुटी थी
जानकारी के अनुसार, महेश्वर भगत देवरिया थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर पंचायत के बाबरा टोला के रहने वाले थे. उनकी देवरिया में गैस-चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान थी. मंगलवार शाम सवा सात बजे वह दुकान बंद कर बाइक से अपने गांव जा रहे थे. बुढ़ानपुर गांव के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया. अपराधियों ने उनके कान, गाल व पीठ में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. गोली मार कर अपराधी उनके गांव की तरफ ही भागे. गांव में मुर्दाबाद का नारा लगा कर फरार हो गये. इधर, गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर जुट गये. मौके पर ही महेश्वर भगत का शव पड़ा था. गांव से उनकी पत्नी रीना देवी, बेटा सोनू व गुरु, बेटी मणि व लाजो पहुंच गयीं.
उनका रो-रो कर बुरा हाल था. हत्या से आक्रोशित
ग्रामीणों ने विशुनपुर चौक पर शव को रख कर एसएच-74 जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि एक साल से वह अपनी हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे थे. पुलिस के सभी वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सूचना मिलने पर सरैया डीएसपी, पारू थानेदार शफीर आलम, देवरिया थानेदार सुजीत कुमार व सरैया थानेदार संजय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. लोग अधिकारियों की बात सुनने को तैयार नहीं थे. मौके से पुलिस ने दो चश्मा बरामद किया है. एक चश्मा मृतक का व दूसरा हत्यारे का है. देर रात तक पुलिस मौके पर कैंप कर रही थी.
नक्सलियों की संलिप्तता से इनकार नहीं
पुलिस का कहना है कि हत्यारों की तलाश की जा रही है. अब तक की जांच में नक्सलियों के संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता. महेश्वर भगत का पूर्व से गांव के लोगों से विवाद चल रहा था. एक साल पूर्व भी उन्हें घर में घुस कर गोली मारी गयी थी. कई दिन तक वह पीएमसीएच में भरती रहे थे. चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. लेकिन एक भी अभियुक्त गिरफ्तार नहीं हो पाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें