18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीओ ने किया इंटर परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

मधुबनी. इंटर की परीक्षा जिले के 51 परीक्षा केंद्रों पर जारी है. मंगलवार को डीपीओ माध्यमिक शिक्षा डॉ तकीउद्दीन अहमद ने वाटसन हाइ व मिडिल स्कूल परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. परीक्षा केंद्र की स्थिति देख वे संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने परीक्षा केंद्र के आसपास बिखरे पुरजों और किताबों का हटाने का आदेश केंद्राधीक्षक को […]

मधुबनी. इंटर की परीक्षा जिले के 51 परीक्षा केंद्रों पर जारी है. मंगलवार को डीपीओ माध्यमिक शिक्षा डॉ तकीउद्दीन अहमद ने वाटसन हाइ व मिडिल स्कूल परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. परीक्षा केंद्र की स्थिति देख वे संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने परीक्षा केंद्र के आसपास बिखरे पुरजों और किताबों का हटाने का आदेश केंद्राधीक्षक को दिया. एक ही बेंच पर तीन-तीन परीक्षार्थी के बैठे रहने के कारण एक दूसरे की उत्तर पुस्तिका को देखना काफी आसानी हो रही थी. डीपीओ ने कहा कि किसी भी हालत में कदाचार बरदाश्त नहीं किया जायेगा. महिलाओं का परीक्षा केंद्र वाटसन स्कूल में बनाया गया है, लेकिन महिला पुलिस बल या सीडीपीओ डीपीओ के निरीक्षण के समय केंद्र पर नहीं थीं. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी शशि भूषण भारत उपस्थित थे. डीपीओ ने सभी महिला परीक्षार्थियों की जांच करने का आदेश महिला वीक्षकों को दिया. पहली पाली में हिंदी, उर्दू, मैथिली की परीक्षा हुई. परीक्षा 9.45 से 1.00 बजे तक चली. दूसरी पाली में एकाउंटेंसी की परीक्षा हुई. इधर, कुछ छात्राओं ने बताया कि एक ही बेंच पर तीन-तीन छात्राओं को बैठाकर परीक्षा लिए जाने से उन्हें परेशानी हो रही है. परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए अधिक से अधिक संख्या में महिला पुलिस बल तैनात किया जाये. साथ ही सीडीपीओ सहित अन्य महिला अधिकारियों से महिला परीक्षार्थी की जांच करायी जाये, ताकि उनके पास चिट पुरजा या मोबाइल नहीं रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें