जानकारी के अनुसार, सोमवार को जिले के 27 केंद्रों पर बीएसएससी परीक्षा हो रही थी. दोपहर दो बजे से सवा चार बजे तक परीक्षा का आयोजन था. एसकेजे लॉ कॉलेज में भी सेंटर बनाया गया था. परीक्षा के दौरान कमरा नंबर तीन में परीमलेश कुमार सदन की ड्यूटी वीक्षक के तौर पर लगी थी. परीक्षा शुरू होते ही वह परीक्षार्थियों से हस्ताक्षर करा रहे थे. जब वह कन्हैया लाल के पास पहुंचे तो वह उन्हें देख सकपका गया. वीक्षक को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है. उन्होंने केंद्राधीक्षक को सूचना दी व उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके बायें कांख में रबर से एक अत्याधुनिक डिवाइस मास्टर कार्ड बंधा देख वह चौंक गये.
जब उससे पूछताछ की गयी तो वह कुछ भी नहीं बोल रहा था. इसी बीच परीक्षार्थी ने लघु शंका की इच्छा जाहिर की. शौचालय के अंदर वह चोरी-छिपे कान से कुछ निकालने की कोशिश करने लगा. इसी बीच, सभी स्टाफ जुट गये. इसके बाद एसडीओ पूर्वी व काजीमोहम्मदपुर पुलिस को सूचना दी गयी. उनलोगों के समक्ष ही उसके बायें कान से छोटा सा अत्याधुनिक ब्लुटूथ जब्त किया गया. उसके पास से एडमिट कार्ड, एयरटेल का सिम, मास्टर कार्ड व स्पीकर सहित कई सामान जब्त किये गये हैं. उसने बताया कि वह पटना के मुसल्लहपुर हाट में रह कर परीक्षा की तैयारी करता है. उसके पिता कैलाश पंजियार पंचायत सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं.