सोमवार की रात में जैसे ही बैंक कर्मियों को यह खबर मिली कि उनकी मांगें मान ली गयी तो अधिकारियों व कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. वे एक दूसरे को फोन कर बधाई देने लगे. महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को पूर्ण अवकाश की मांगें मंजूर होने पर बैंककर्मी खुश थे. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के जिला संयोजक अशोक ठाकुर ने कहा कि 24 राउंड की वार्ता के बाद समझौता पर सहमति बनी है. सैलरी स्लिम कंपोनेंट में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. इसके लिए उन्होंने बैंक यूनियन के नेताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पहले व तृतीय शनिवार को फुल डे होने से लोगों को लाभ मिलेगा.
Advertisement
वेतन समझौता पर बैंक कर्मियों में खुशी
मुजफ्फरपुर: चीफ लेबर कमिश्नर के साथ इंडियन बैंक एसोसिएशन की बैठक में दसवां वेतन समझौता पर सहमति पर जिले के बैंक कर्मियों में खुशी की लहर है. समझौते के बाद 25 से होने वाली चार दिवसीय हड़ताल भी टल गयी है. सोमवार की रात में जैसे ही बैंक कर्मियों को यह खबर मिली कि उनकी […]
मुजफ्फरपुर: चीफ लेबर कमिश्नर के साथ इंडियन बैंक एसोसिएशन की बैठक में दसवां वेतन समझौता पर सहमति पर जिले के बैंक कर्मियों में खुशी की लहर है. समझौते के बाद 25 से होने वाली चार दिवसीय हड़ताल भी टल गयी है.
स्टेट बैंक अधिकारी संघ के सहायक महासचिव टुनटुन बैठा, अध्यक्ष जवाहर चौधरी व उप महासचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने भी वेतन समझौते को माना जाना कर्मियों की एकजुटता की जीत बताया. ग्रामीण बैंक ऑफिशर्स एसोसिएशन के महासचिव डीएन त्रिवेदी ने कहा कि यह सहमति हम सभी बैंक कर्मी की जीत है. वहीं सेंट्रल बैंक यूनियन के मृत्युंजय मिश्र, बैंक ऑफ बड़ौदा के डॉ विनोद प्रसाद, इलाहाबाद बैंक यूनियन नेता शशि कुमार सिंह, बैंक ऑफ इंडिया के चंदन कुमार, ग्रामीण बैंक यूनियन के अरुण कुमार सिंह समेत सभी बैंक यूनियन के नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement