मुजफ्फरपुर: एमआइटी के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले छात्रों की परीक्षा गुरुवार को ही समाप्त हुई है. बताया जाता है कि परीक्षा समाप्ति के बाद सभी छात्रों ने गुरुवार की शाम बैठ कर कैंपस में ही शराब की पार्टी की. इसके बाद शाम को नशे की हालत में सभी छात्र कैंपस से गुजरने वाली लड़कियों पर फब्तियां कसने के साथ उन्हें गंदी गालियां दी. नशे में छात्रों ने कई लड़कियों का दुपट्टा तक खींच दिया. हालांकि, अन्य छात्राओं ने जब हिम्मत दिखा कर छेड़खानी कर रहे छात्रों से भिड़ी तब वे वहां से उस वक्त भाग निकले थे.
रात होते ही दर्जन भर से अधिक छात्र हॉस्टल के बाहर पहुंच कैंपस में ईल हरकत करते हुए फिर छात्राओं को गालियां देने लगे. उन्हें हॉस्टल से बाहर निकलने की आवाज लगाने लगे. छात्राओं का कहना है कि छात्रों का इस तरह की ईल हरकत कई दिनों से जारी था. इसको लेकर अपने क्लास के कुछ छात्रों को छात्राओं ने समझाने को लेकर कह चुकी थी. बावजूद ये छात्र अपनी आदत से बाज नहीं आये और गुरुवार की रात फिर गलती करने लगे.