– कला संस्कृति विभाग ने डीएम को भेजा पत्र- सरकारी बस स्टैंड की जमीन देने का अनुरोधवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर में भारत रत्न बिस्मिल्लाह खान के नाम पर खुलने वाले संगीत विश्वविद्यालय के लिए जमीन की खोज शुरू हो गयी है. कला संस्कृति मंत्रालय के निदेशक सुबोध कुमार चौधरी ने डीएम को पत्र भेज कर पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराने को कहा है. इस बाबत सांस्कृतिक राजधानी उत्थान समिति के संयोजक अशोक भारती ने तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर अतुल प्रसाद से सरकारी बस स्टैंड के बैरिया शिफ्ट करने के बाद उस जमीन को विश्वविद्यालय के नाम करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा है कि वहां 5.11 एकड़ खास महाल की जमीन है. यदि उसे विश्वविद्यालय के लिए दिया जाए तो उत्तर बिहार के छात्रों के लिए वरदान होगा. श्री भारती ने कहा कि कमिश्नर ने कहा है कि वे वहां ऑटो स्टैंड की सोच रहे थे. कला संस्कृति विभाग यदि उस जमीन पर ऑटो स्टैंड बनाने का प्रस्ताव भी मंजूर करे तो उन्हें कोई एतराज नहीं है. श्री भारती ने कहा कि कमिश्नर ने इस बाबत डीएम से बात करने का आश्वासन दिया है. जानकारी हो कि पूर्व कला संस्कृति मंत्री विनय बिहारी ने 22 जनवरी को संगीत विश्वविद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूर किया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
संगीत विश्वविद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध करायेंगे डीएम
– कला संस्कृति विभाग ने डीएम को भेजा पत्र- सरकारी बस स्टैंड की जमीन देने का अनुरोधवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर में भारत रत्न बिस्मिल्लाह खान के नाम पर खुलने वाले संगीत विश्वविद्यालय के लिए जमीन की खोज शुरू हो गयी है. कला संस्कृति मंत्रालय के निदेशक सुबोध कुमार चौधरी ने डीएम को पत्र भेज कर पांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement