फोटो-32 कैंडल मार्च में शामिल कार्यकर्ता सीतामढ़ी : छात्र आशुतोष कुमार की हत्या के विरोध में भारतीय कांति शांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को नगर में कैंडल मार्च निकाला. कार्यकर्ताओं ने स्थानीय गांधी मैदान से होते हुए कारगिल चौक पहुंच कर मानव श्रृंखला बनाया तथा मृत छात्र को श्रद्धांजलि दी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर चंदन कुमार सिंह ने कहा कि इस देश में गरीब, बेबस व लाचार लोगों का आंसू पोछने वाला कोई नहीं है. इसका जीता जागता उदाहरण छात्र आशुतोष कुमार की हत्या है. इस हत्या पर कोई राजनीतिक दल द्वारा घटना की निंदा करना भी उचित नहीं समझा गया. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश कुमार झा ने कहा कि राज्य सरकार बिहार में हर मोरचे पर विफल है. पुलिस प्रशासन का काम सिर्फ गाड़ी पकड़ना तथा चालान काटना हीं रह गया है. राष्ट्रीय प्रवक्ता ई प्रिंस सिंह ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है. वरिष्ठ नेता ठाकुर प्रेमनाथ सिंह ने अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने छात्रों से एकजुट होने का आ ान किया. मौके पर वसीम रजा, मो समीउल्लाह, राजेश झा, राजन कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Advertisement
छात्र की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च
फोटो-32 कैंडल मार्च में शामिल कार्यकर्ता सीतामढ़ी : छात्र आशुतोष कुमार की हत्या के विरोध में भारतीय कांति शांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को नगर में कैंडल मार्च निकाला. कार्यकर्ताओं ने स्थानीय गांधी मैदान से होते हुए कारगिल चौक पहुंच कर मानव श्रृंखला बनाया तथा मृत छात्र को श्रद्धांजलि दी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement