महिलाओं के प्रतिकार पर घर से निकले ग्रामीणसमस्तीपुर. शिवाजीनगर ओपी का शिवरामा पुरनदाही टोला में पच्चीस महादलित परिवारों की बस्ती है. जहां के अधिकतर पुरुष रोजी रोजगार की तलाश में घर से बाहर ही रहते हैं. बच जाती है सिर्फ फूस की झोपडि़यां और इन झोपडि़यों में उनकी महिलाएं और बच्चें बच्चियां. शनिवार की रात करीब नौ बज रहे थे. इसी दौरान टोले में दो मोटर साइकिल की आवाज गांववालों के कानों में पड़ी. गांव में रहने वाली सुरेश दास की पत्नी कृष्णा देवी बताती है कि दो अपराधी जिनके हाथों में लोहे का कोई सामान था. झोपड़ी की टांट को हटाकर घर में घुस आये और दस-बीस हजार रुपा की मांग करने लगे. फटेहाली और मुुफलिसी का हवाला दिया तो यू धक्के मारे जैेसे गरीबी से उसे घिन्न आती हो. तब अपराधियों ने कहा कीमतीये सामान दे दही. रुपा नै देबहि त हेकरे ले जेबौ. यह सुनते ही हैया की हिफाजत के लिये उसके अंदर का जमीर जाग गया और वह शोर कर पड़ोसियों को बुलाने लगी. महिला को शोर करता देख पहले तो अपराधियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. लेकिन पड़ोसियों को जमा होते देख अपराधी भागने लगे. उधर दूसरी झोपडि़यों में गोपाल के दूसरे साथी भी कुछ इसी तरह तांडव मचा रहे थे. महिलाओं के प्रतिकार पर गोपाल के तीन चार साथी तो भागने में कामयाब हो गये. लेकिन गोपाल और मोहन ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया जिस पर लोगों ने अपनी सारी भड़ास निकाल ली.
BREAKING NEWS
Advertisement
रुपा दही नै त हेकरे लैय जेबौ
महिलाओं के प्रतिकार पर घर से निकले ग्रामीणसमस्तीपुर. शिवाजीनगर ओपी का शिवरामा पुरनदाही टोला में पच्चीस महादलित परिवारों की बस्ती है. जहां के अधिकतर पुरुष रोजी रोजगार की तलाश में घर से बाहर ही रहते हैं. बच जाती है सिर्फ फूस की झोपडि़यां और इन झोपडि़यों में उनकी महिलाएं और बच्चें बच्चियां. शनिवार की रात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement