फोटो ::: 21 माधव 18, 19, 20- फ्रेंड्स ऑफ आनंद ने की पूर्व सांसद आनंद मोहन की कहानी पर परिचर्चासंवाददाता, मुजफ्फरपुरजूरन छपरा स्थित वसंत विहार होटल के सभागार में पूर्व सांसद आनंद मोहन लिखित कहानी ‘पर्वत पुरुष : दशरथ’ पर शनिवार को साहित्यकारों के बीच पाठ-विमर्श एवं चर्चा आयोजित की गयी. इसका आयोजन फ्रेंड्स ऑफ आनंद ने किया. साहित्यकार डॉ राम प्रवेश सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कवि एवं कथाकार डॉ शिवदास पांडेय ने कहा कि ‘पर्वत पुरुष : दशरथ’ एक प्रेरक एवं उत्साहवर्द्धक कहानी है. यह साहस और जुनून प्रदान करती है. दिल्ली के फर्स्ट बोन पब्लिकेशन द्वारा ‘मधुरिका’ हिंदी पाठमाला में प्रकाशित की गयी है जिसे सीबीएसइ ने आठवीं कक्षा के हिंदी पाठ्यक्रम में शामिल किया है. प्रतीकात्मक यह कहानी पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की जीवनी पर आधारित है. धुन के पक्के दशरथ मांझी ने छेनी और हथौड़े से पत्थर को काट-काट कर सड़क बना डाला था. उनका अदम्य साहस और जुनून बेशक प्रेरणादायी है. कार्यक्रम में डॉ अवधेश्वर अरुण, शारदा चरण, चितरंजन सिन्हा कनक, उषा किरण, माधवेंद्र वर्मा, वंदना विजय लक्ष्मी, उर्मिला पांडेय, डॉ हीरानंद सिंह हीरा, डॉ फुलगेन पूर्वे, राहुल कुमार, मीनाक्षी मिनल, विष्णुकांत झा, डॉ भावना, वीणा आदि मुजफ्फरपुर, भागलपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, समस्तीपुर, मोतिहारी व दरभंगा के साहित्यकारों ने अपने-अपने विचार रखे. बाद में साहित्यकारों ने कविताओं का पाठ किया. कार्यक्रम के आयोजन में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा उर्फ लाल साहेब, शशि भूषण सिंह, प्रो गौरीशंकर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. संचालन डॉ संजय पंकज और धन्यवाद ज्ञापन ब्रजेश ठाकुर ने किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रेरक कहानी है ‘पर्वत पुरुष…’
फोटो ::: 21 माधव 18, 19, 20- फ्रेंड्स ऑफ आनंद ने की पूर्व सांसद आनंद मोहन की कहानी पर परिचर्चासंवाददाता, मुजफ्फरपुरजूरन छपरा स्थित वसंत विहार होटल के सभागार में पूर्व सांसद आनंद मोहन लिखित कहानी ‘पर्वत पुरुष : दशरथ’ पर शनिवार को साहित्यकारों के बीच पाठ-विमर्श एवं चर्चा आयोजित की गयी. इसका आयोजन फ्रेंड्स ऑफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement