फोटो :: विवि का लोगो- मामला स्नातक पार्ट टू परीक्षा कासंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में एक फरजी परीक्षक के स्नातक पार्ट टू की कॉपी जांच करने के मामले की जांच होगी. इसके लिए जल्द ही एक कमेटी की घोषणा होगी. कमेटी की रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा का मामला सही पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज करायी जायेगी. इससे पूर्व इस मामले में शनिवार को दिन पर अधिकारियों के बीच वार्ता होती रही. अबतक हुई जांच के अनुसार, जिस परीक्षक ने स्नातक पार्ट टू की कॉपियां जांची हैं, उसका नाम परीक्षा विभाग की ओर से जारी परीक्षकों के शुरुआती लिस्ट में नहीं था. हालांकि बाद में उसका नाम बॉल पेन से जोड़ा गया है. यह किसने किया, इसका कोई पता नहीं. फिलहाल विवि में परीक्षक बहाल करने के दो तरीके हैं. पहला खुद परीक्षा विभाग परीक्षकों का लिस्ट जारी करता है, दूसरा कम परीक्षकों के केंद्र पर योगदान देने की स्थिति में मूल्यांकन निदेशक भी अपने स्तर से परीक्षक बहाल करते रहे हैं. इधर, संबंध डिग्री कॉलेज के कुछ शिक्षक आरोपित शिक्षक के बचाव में भी जुट गये हैं. उनका तर्क है कि शिक्षक पीआरआरडी कॉलेज बरगैनिया में शिक्षक हैं और खुद प्राचार्य ने कॉपियों के मूल्यांकन के लिए उन्हें रिलीविंग लेटर जारी किया था. उसमें परीक्षा विभाग के पत्रांक सी/96 का जिक्र है.
BREAKING NEWS
Advertisement
फरजी शिक्षक के कॉपी जांचने के मामले की होगी जांच
फोटो :: विवि का लोगो- मामला स्नातक पार्ट टू परीक्षा कासंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में एक फरजी परीक्षक के स्नातक पार्ट टू की कॉपी जांच करने के मामले की जांच होगी. इसके लिए जल्द ही एक कमेटी की घोषणा होगी. कमेटी की रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा का मामला सही पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement