– मनरेगा से बनी पुलिया ध्वस्त होने पर डीएम ने की कार्रवाई – मुखिया, अभियंता, संवेदक, पंचायत रोजगार सेवक पर होगी प्राथमिकी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरैया के बंसतपुर उत्तरी पंचायत में मनरेगा योजना से पुलिया निर्माण में हुए घपले में डीएम अनुपम कुमार ने पंचायत के मुखिया, पंचायत रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, योजना के संवेदक समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. सरैया बीडीओ को स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करा कर सूचित करने को कहा है. पुलिया निर्माण में वित्तीय अनियमितता की शिकायत बसंतपुर पट्टी निवासी नवल किशोर साह ने जिलाधिकारी के जनता दरबार में की थी. इसकी जांच वरीय पदाधिकारी से करायी गयी थी. जांच रिपोर्ट में एतवारी बाजार पोखर के निकट मनरेगा योजना से कराये गये पुलिया निर्माण में भारी गड़बड़ी पायी गयी. पुलिया के ध्वस्त हो जाने की बात सही पायी गयी. ग्रामीणों ने इसे लेकर पूर्व में भी इसकी शिकायत की थी. लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं की गयी थी. अनाज गोदाम की जांच के लिए टीम गठित धान अधिप्राप्ति के लिए प्रखंडों में बनाये गये गोदाम की जांच के लिए डीएम ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है. इसमें अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन भानू प्रताप सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी हरिनारायण पासवान, जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार शामिल हैं. इन सभी पदाधिकारियों को सीएमआर गोदामों के सत्यापन के क्रम में किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर अविलंब रिपोर्ट देने को कहा गया है, ताकि दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की जा सके.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुखिया व अभियंता समेत चार पर एफआईआर
– मनरेगा से बनी पुलिया ध्वस्त होने पर डीएम ने की कार्रवाई – मुखिया, अभियंता, संवेदक, पंचायत रोजगार सेवक पर होगी प्राथमिकी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरैया के बंसतपुर उत्तरी पंचायत में मनरेगा योजना से पुलिया निर्माण में हुए घपले में डीएम अनुपम कुमार ने पंचायत के मुखिया, पंचायत रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, योजना के संवेदक समेत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement