27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दियारा क्षेत्र में शांति बहाली के लिए कार्रवाई का आदेश

सरैया. गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में जबरन भूमि कब्जा को लेकर उपजे विवाद में शांति बहाली के लिए सीओ अरुण कुमार वर्मा ने थानाध्यक्ष संजय कुमार को सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार गंडक नदी के मौजा बसंतपुर थाना नंबर 445 खाता नंबर 2281 खेसरा 10034 व […]

सरैया. गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में जबरन भूमि कब्जा को लेकर उपजे विवाद में शांति बहाली के लिए सीओ अरुण कुमार वर्मा ने थानाध्यक्ष संजय कुमार को सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार गंडक नदी के मौजा बसंतपुर थाना नंबर 445 खाता नंबर 2281 खेसरा 10034 व 10178 का रकवा 79़ 10 हेक्टेयर रिविजनल सर्वे खतियान बिहार सरकार के नाम दर्ज है. लेकिन सारण के किसानों ने जबरन तरबूज की खेती कर लिया है. इसको लेकर प्रखंड के किसानों ने सीओ को बंदोबस्ती करने के लिए आवेदन दिया था. दियारा क्षेत्र में सारण मकेर के किसानों द्वारा जबरन कब्जा कर तारबूज की खेती कर लेने व तनाव की स्थिति को देखते हुए सीओ ने एसडीओ पश्चिमी को मामले की जानकारी दी थी. सरैया में तैलिक साहु सभा का सम्मेलन आज सरैया. प्रखंड के ज्ञान निकेतन स्कूल में रविवार को तैलिक साहु सभा का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन होगा. इस संबंध में प्रखंड अध्यक्ष सह पंसस अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सम्मेलन में पांच हजार से अधिक लोग भाग लेंगे. मुख्य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष लालबाबू साह, जिप रामेश्वर साह आदि होंगे.ज्ञान निकेतन में पैरेंटस-टीचर मीट का आयोजनसरैया. ज्ञान निकेतन स्कूल में शनिवार को पैरेंटस-टीचर मीट का आयोजन किया गया. इस संबंध में निदेशक रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पैरेंटस-टीचर मीट का आयोजन किया गया है. इसमें पैरेंट्स व टीचर ने खुलकर अपने-अपने विचार रखे. मौके पर स्कूल के शिक्षक मनीष कुमार, अखिलेश श्रीवास्तव, माधुरी सिंह आदि मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें