– सभी पार्टी के कार्यकर्ता उठा रहे आवाजवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुख्यमंत्री पद के लिए चल रहे सियासी संघर्ष भले ही धीमा पड़ गया है. लेकिन डिप्टी सीएम पद के लिए जोर आजमाइश व खींचतान भी शुरू हो गई है. कई नेताओं के समर्थक अपना दावा मजबूत कर रहे हैं. कोई रमई राम को डिप्टी सीएम बनाने की आवाज बुलंद कर रहा है. तो कोई ने अरुण मांझी को डिप्टी सीएम बनाने की मांग कर रहा है. इधर, लालू प्रसाद यादव की पुत्री डॉ मीसा भारती को भी डिप्टी सीएम बनाने की मांग उठने लगी है. हालांकि राजनीति में क्या होगा, इस पर कोई भी लोग कुछ कहने की जल्दबाजी नहीं कर रहा है. युवा राजद के प्रदेश महासचिव सुरेश राम भोला ने कहा, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के नेतृत्व में राजद ने चट्टानी एकता का परिचय दिया है. इस वजह से नीतीश कुमार ने खोया हुआ प्रतिष्ठा वापस पाया है. नये मंत्रिमंडल में पार्टी के डैमेज कंट्रोल करने के लिए विधायक अरुण मांझी को उप मुख्यमंत्री बनाया जाये. राजद व जदयू गंठबंधन को मजबूती देने के लिए डॉ मीसा भारती को भी उप मुख्यमंत्री या सरकार में कोई अहम पद दिया जाये. इससे आने वाले विस चुनाव में दोनों दलों को भाजपा के खिलाफ मजबूती मिलेगी. लेकिन, बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार सत्येन ने सुझाव दिया है कि रमई राम अपने को डिप्टी सीएम के रू प में प्रोजेक्ट करने की जिद छोड़ दें. अब दलित समाज की प्रतिष्ठा को दाव पर लगाना ठीक नहीं है. ऐसा न हो कि आपके अडि़यल रवैये के कारण नीतीश कुमार दूध की मक्खी की तरह आपको मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दें.
Advertisement
रमई, अरुण व मीसा को बनाया डिप्टी सीएम के दावेदार
– सभी पार्टी के कार्यकर्ता उठा रहे आवाजवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुख्यमंत्री पद के लिए चल रहे सियासी संघर्ष भले ही धीमा पड़ गया है. लेकिन डिप्टी सीएम पद के लिए जोर आजमाइश व खींचतान भी शुरू हो गई है. कई नेताओं के समर्थक अपना दावा मजबूत कर रहे हैं. कोई रमई राम को डिप्टी सीएम बनाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement