Advertisement
लकड़ी दुकान पर 70 लाख जुर्माना
स्टॉक के मूल्यांकन के बाद तय की गयी पेनाल्टी मुजफ्फरपुर : आयकर विभाग ने जवाहर लाल रोड स्थित संजय टिंबर व शिवाजी साह फर्म पर 70 लाख का पेनाल्टी किया है. विभाग ने पेनाल्टी का मूल्यांकन जवाहर लाल रोड व पैगंबरपुर कोल्हुआ स्थित गोदाम में मिले स्टॉक के आधार पर किया है. जवाहर लाल रोड […]
स्टॉक के मूल्यांकन के बाद तय की गयी पेनाल्टी
मुजफ्फरपुर : आयकर विभाग ने जवाहर लाल रोड स्थित संजय टिंबर व शिवाजी साह फर्म पर 70 लाख का पेनाल्टी किया है. विभाग ने पेनाल्टी का मूल्यांकन जवाहर लाल रोड व पैगंबरपुर कोल्हुआ स्थित गोदाम में मिले स्टॉक के आधार पर किया है. जवाहर लाल रोड के गोदाम में विभाग ने डेढ़ करोड़ व कोल्हुआ के गोदाम में रखी लकड़ी व प्लाइवुड की कीमत तीन करोड़ निर्धारित की थी. विभाग की ओर से जुर्माना तात्कालिक रूप से लगाया गया है.
प्रतिष्ठान की ओर से सालाना व्यवसाय का हिसाब विभाग को नहीं मिला है. अधिकारी पिछले पांच वर्ष के कारोबार का जायजा ले रहे हैं. लेकिन प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर की ओर से कैश बुक व बैलेंस सीट उपलब्ध नहीं कराया गया है. कागजात नहीं मिलने के कारण विभाग को वार्षिक कारोबार का लेखा-जोखा नहीं मिल रहा है. अधिकारियों ने प्रोपराइटर को कागजात उपलब्ध कराने को कहा है.
जानकारी हो कि आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त एस विश्वास के निर्देश पर गुरुवार को जवाहर लाल रोड व कोल्हुआ पैगंबरपुर में संजय टिंबर व शिवाजी साह फर्म पर गुरुवार की देर रात छापेमारी की गयी थी. अधिकारियों ने लकड़ी गोदाम को देख कर स्टॉक का मूल्यांकन किया था. शुक्रवार को कागजात की जांच के बाद तात्कालिक रूप से पेनाल्टी की राशि निर्धारित की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement