28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सकरा में साढ़े तीन लाख की चोरी

सकरा : थाना क्षेत्र के डिहुली गांव व थाना चौक से गुरुवार की रात चोरों ने तीन दुकानों में सेंधमारी व एक विद्यालय का ताला तोड़कर करीब साढ़े तीन लाख रुपये की चोरी कर ली. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक नैसर आजम, दुकानदार अमरेंद्र कुमार व गुड्डु कुमार ने थाने में प्राथमिकी के लिए […]

सकरा : थाना क्षेत्र के डिहुली गांव व थाना चौक से गुरुवार की रात चोरों ने तीन दुकानों में सेंधमारी व एक विद्यालय का ताला तोड़कर करीब साढ़े तीन लाख रुपये की चोरी कर ली. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक नैसर आजम, दुकानदार अमरेंद्र कुमार व गुड्डु कुमार ने थाने में प्राथमिकी के लिए अलग-अलग आवेदन दिया है.
घटना के संबंध में बताया गया कि सकरा थाना चौक से गुरुवार की रात चोरों ने राजेश फार्मा का वेंटीलेटर तोड़कर दुकान में रखे 50 हजार रुपये नगद समेत दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली. वहीं अभिषेक मेडिसिन दुकान का वेंटीलेटर तोड़कर आठ सौ रुपये नगद व महंगी दवाएं चोरी कर ली.
जबकि डिहुली गांव में आलोक डिजिटल स्टूडियो का ताला तोड़कर चोरों ने लैपटॉप, कैमरा समेत एक लाख रुपये की चोरी कर ली. वहीं दूसरी ओर मध्य विद्यालय डिहुली का ताला तोड़कर एम्पलीफायर, माइक, रेडियो आदि की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र ने स्वान दस्ता बुलवाकर घटनास्थल की जांच की. लेकिन पुलिस कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा. चोरी की घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में दहशत कायम है.
सकरा व साहेबगंज से बाइक चोरी
सकरा. थाना क्षेत्र के सकरा-सुजावलपुर रोड स्थित मछली मंडी से बुधवार की शाम सुजावलपुर निवासी मो रिजवी की बाइक चोरी हो गयी. इस संबंध में मो रिजवी ने शुक्रवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साहेबगंज. थाना क्षेत्र के सलेमपुर के केसरिया रोड स्थित फिटनेस क्लब जिम के पास शुक्रवार को चोरों ने अपाची बाइक चोरी कर ली. इस संबंध में बाइक मालिक अंशु कुमार ने अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें