-पैक्स अध्यक्ष बृज किशोर सिंह ने दर्ज कराया मामला-मुखिया पति भी है पैक्स अध्यक्ष-साहेबगंज के बंगरा निजामत गांव का मामला -बाढ़ पीडि़तों के बीच नहीं हुआ अनाज का वितरण -3 मार्च को होगी सुनवाई वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. एडीएम आपदा प्रबंधन भानु प्रताप सिंह पर शुक्रवार को निगरानी कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है. साहेबगंज थाना के बंगरा निजामत गांव निवासी व पैक्स अध्यक्ष बृज किशोर सिंह ने पचास हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया है. कोर्ट ने तीन मार्च को सुनवाई की तिथि निर्धारित की है. जानकारी के अनुसार, बृज किशोर सिंह पैक्स अध्यक्ष है. उनकी पत्नी लिंकू देवी मुखिया है. उनका कहना है कि 2014 में उनके पंचायत में बाढ़ आयी थी. बाढ़ से काफी नुकसान पहुंचा था. बाढ़ पीडि़तों के बीच अनाज का वितरण किया गया. वहीं एडीएम आपदा प्रबंधन ने निरीक्षण भी किया. उनके आदेश पर बाढ़ से प्रभावित लोगों का सर्वे कर उनकी सूची बनायी गयी. सर्वे के दौरान 2373 पीडि़तों को बाढ़ से प्रभावित पाते हुए सूची बनी. लेकिन उसके बाद भी उनके बीच राहत का अनाज वितरण नहीं किया गया. मुखिया पति के रूप में कई बार उनसे मिला, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला. 13 फरवरी को वे फिर से एडीएम से मिलने पहुंचे. उन्होंने अनाज वितरण कराने के एवज में पचास हजार रुपये रिश्वत की मांग की. मुखिया पति का आरोप है कि एडीएम ने कहा कि मार्च तक वित्तीय वर्ष समाप्त हो जायेगा. ऐसे ही अनाज का कोटा लैप्स करा जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
एडीएम आपदा प्रबंधन पर निगरानी में मुकदमा
-पैक्स अध्यक्ष बृज किशोर सिंह ने दर्ज कराया मामला-मुखिया पति भी है पैक्स अध्यक्ष-साहेबगंज के बंगरा निजामत गांव का मामला -बाढ़ पीडि़तों के बीच नहीं हुआ अनाज का वितरण -3 मार्च को होगी सुनवाई वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. एडीएम आपदा प्रबंधन भानु प्रताप सिंह पर शुक्रवार को निगरानी कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है. साहेबगंज थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement