मुजफ्फरपुर: कांग्रेस के प्रमंडल स्तरीय संवाद में जिला कांग्रेस का विवाद खुल कर सामने आया. कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी के चुनाव के बहाने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी व प्रदेश प्रतिनिधियों के समक्ष अपनी भड़ास निकाली. पूर्व विधायक प्रत्याशी मयंक कुमार मुन्ना, अरविंद कुमार मुकुल सहित प्रभात कुमार मुकुंद, रामबाबू सिंह, सचिन कुमार सहित अन्य स्थानीय नेताओं ने सवाल उठाया कि जिला में संगठन नहीं है.
कोई कार्यक्रम नहीं किया जाता है. यदि कोई कार्यक्रम होता भी है तो सभी को बुलाया नहीं जाता है. जिला कमेटी का चुनाव भी लंबे समय से नहीं हो रहा है. संवाद के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने भी माना कि जिला में पार्टी के अंदर विरोधाभाष है. उन्होंने संगठन का चुनाव नहीं होने के मुद्दे पर कहा कि पहले विरोधाभाष समाप्त कीजिए. इसके बाद ही चुनाव कराना उचित है.
इस पर कार्यकर्ताओं ने विवाद सुलझाने के लिए उनसे पहल की मांग की. जानकारी हो कि वर्ष 2000 में विनिता विजय कांग्रेस जिला कमेटी की अध्यक्ष बनी. फिर 2003 में कार्यकाल पूरा होने के बाद पुन: उन्हें ही अध्यक्ष चुन लिया गया. उनका टर्म पूरा होने के बाद वर्ष 2007 से ही जिला कांग्रेस कमेटी का चुनाव नहीं हुआ. कई बार इसके लिए तिथि भी निर्धारित की गयी, पर पार्टी में आपसी अंतर्कलह चरम पर होने के कारण प्रदेश चुनाव प्रभारियों ने इसे टालते गये.
मामला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी तक भी पहुंचा. फिलहाल इस जिला कांग्रेस कमेटी का प्रभार प्रेम कुमार सिन्हा संभाल रहे हैं. उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बताया जा रहा है. इसको लेकर जिला स्तर पर कांग्रेस पार्टी में विवाद चलता रहा. कार्यकर्ता समय-समय पर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाते रहे हैं कि उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष किसने बनाया.