28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया के किसान ने बनाया सबसे बड़ा आलू उगाने का रिकार्ड

– जिले के आलू पुरस्कार जीतने वाले किसानों को मिला चेक- कृषि मेला में वैज्ञानिकों से ली बड़ा आलू उगाने की जानकारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के पांच आलू पुरस्कार विजेता किसान गुरुवार को पटना स्थित केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र गये. इन्होंने आत्मा की ओर से पटना में आयोजित आलू प्रतियोगिता सह कृषि मेला में भ्रमण […]

– जिले के आलू पुरस्कार जीतने वाले किसानों को मिला चेक- कृषि मेला में वैज्ञानिकों से ली बड़ा आलू उगाने की जानकारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के पांच आलू पुरस्कार विजेता किसान गुरुवार को पटना स्थित केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र गये. इन्होंने आत्मा की ओर से पटना में आयोजित आलू प्रतियोगिता सह कृषि मेला में भ्रमण किया. सभी किसानों को आत्मा की ओर से पुरस्कार स्वरू प चेक दे दिया गया. प्रमाण पत्र बाद में दिया जायेगा. हालांकि इस प्रतियोगिता में जिले के किसान अपना कोई स्थान नहीं बना पाये. पूर्णिया जिला सबसे बड़ा आलू (1120 ग्राम) उगाने का रिकॉर्ड जीत लिया. मधेपुरा दूसरे स्थान पर रहा. यहां एक किलोग्राम से अधिक वजन का एक आलू निकला. इसके बाद किसानों ने केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. किसानों से बड़े आलू उगाने के संबंध में बातचीत की. पटना जाने वाले किसानों में मीनापुर के मदारीपुर कर्ण निवासी सुरेश शर्मा, कुढ़नी प्रखंड के विशुनपुर मोहिनी के किसान नीरज कुमार, सरैया प्रखंड के कोल्हुआ निवासी शैलेश ओझा, सकरा प्रखंड के मछही गांव निवासी दिनेश कुमार, बंदरा के पीरापुर चक निवासी अरुण कुमार की पत्नी वीणा देवी शामिल हैं. आत्मा के डिप्टी पीडी ने बताया कि किसानों ने मेले में वैज्ञानिकों के सेमिनार से आलू उगाने की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें