– सेल टैक्स के धावा दल की उपलब्धि, विभाग ने बिना परमिट सामान ला रहे 110 ट्रक किया जब्त – अधिकतर ट्रकों से लाया जा रहा था सरसो तेल, विभाग के कड़े रुख से बढ़ी परमिट की संख्यावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सेल टैक्स विभाग के धावा दल ने बिना परमिट व गलत परमिट के नाम से सामान उतारने वाले ट्रकों की जब्ती से दो करोड़ पेनाल्टी वसूली है. इस दौरान धावा दल ने 110 गाडि़यों को जब्त किया, जिसमें से अभी 15 गाडि़यों से पेनाल्टी वसूला जाना बाकी है. इसमें से अधिकतर गाडि़यां मुजफ्फरपुर मोतिहारी रोड में जब्त किये गये. धावा दल के अधिकारी आइबी झा ने कहा कि मुख्यालय के निर्देश पर धावा दल का अभियान लगातार जारी है. विभाग के कड़े रुख के कारण सरसो तेल के परमिट में काफी वृद्धि हुई है. पहले जलालपुर चेकपोस्ट से सुविधा के तहत सरसो तेल लेकर 150 गाडि़यां गुजरती थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़ कर करीब 350 हो गयी है. हालांकि अभी भी बगैर परमिट के गाडि़यों का आना जारी है. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए भी नीति बनायी जा रही है. बिना परमिट पांच ट्रक जब्तमुजफ्फरपुर मोतिहारी रोड में बिना परमिट सामान लेकर आ रहे पांच ट्रक जब्त किये गये. इन ट्रकों पर सरसो तेल, सोनाबड़ी व कुरसी लदी थी. किसी ट्रक के पास बिहार में सामान लाने का परमिट नहीं था. सेल टैक्स विभाग के धावा दल ने इन गाडि़यों को जब्त कर लिया है. धावा दल के अधिकारियों ने कहा कि सामान की जांच व कीमत के मूल्यांकन के बाद इस पर कर व पेनाल्टी निर्धारित की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
दो महीने में वसूली दो करोड़
– सेल टैक्स के धावा दल की उपलब्धि, विभाग ने बिना परमिट सामान ला रहे 110 ट्रक किया जब्त – अधिकतर ट्रकों से लाया जा रहा था सरसो तेल, विभाग के कड़े रुख से बढ़ी परमिट की संख्यावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सेल टैक्स विभाग के धावा दल ने बिना परमिट व गलत परमिट के नाम से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement