ताकि बीमारी होने पर बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाये. अधिकांश बच्चों की मौत देरी से इलाज के कारण होती है. ऐसे में 15 अप्रैल तक इस बीमारी को लेकर सारी तैयारी कर ली जाये. यह बातें समाहरणालय सभाकक्ष में बाल संरक्षण अधिकार आयोग की अध्यक्ष निशा झा ने कही. वह एइएस बीमारी की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी की समीक्षा कर रही थी. समीक्षा बैठक में वार्ड पार्षदों ने भी भाग लिया. बैठक में डीएम अनुपम कुमार ने बीमारी की रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कराने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 24 घंटों डॉक्टरों की उपलब्धता, बचाव की जानकारी मीडिया के माध्यम से देने, हॉट लाइन प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिये.
Advertisement
एइएस से बचाव के लिए अभी से करें तैयारी
मुजफ्फरपुर: एइएस बीमारी के कारणों की स्पष्ट जानकारी अभी तक पता नहीं चल पाया है. अभी तक इसका कारण सुगर लेवल कम होना व लीची बताया जा रहा है, लेकिन पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं है. ऐसे में इससे बचाव का एक मात्र उपाय बीमारी के संबंध में लोगों को जागरूक करना है. ताकि बीमारी होने […]
मुजफ्फरपुर: एइएस बीमारी के कारणों की स्पष्ट जानकारी अभी तक पता नहीं चल पाया है. अभी तक इसका कारण सुगर लेवल कम होना व लीची बताया जा रहा है, लेकिन पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं है. ऐसे में इससे बचाव का एक मात्र उपाय बीमारी के संबंध में लोगों को जागरूक करना है.
जल्द चलायें जागरुकता अभियान : सीएस डॉ ज्ञान भूषण ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान जिले में 22 से शुरू हो रहा है. इसी के साथ एइएस से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले में 1995 से इस बीमारी का प्रकोप शून्य से 5 वर्ष के बच्चों के बीच रहता है. बच्चे को जैसे चमकी हो उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया जाये. बैठक में पिछले वर्ष बना एक्शन प्लान की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई. मौके पर डीपीएम, केयर इंडिया की जिला समन्वयक दीपिका जोशी मुख्य रू प से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement