28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी की निकली शातिर महिला चोर

– देर शाम भेजी गयी जेल- मऊ से महिला चोर गिरोह ने डाला डेरा- हाजीपुर से जाकर अलग-अलग जिलों में कर रहे वारदात-रंगे हाथ पकड़ी गयी थी चेन उड़ाते वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. गरीब स्थान मंदिर से किराना व्यवसायी नागेंद्र गुप्ता का सोने की चेन उड़ाते रंगे हाथ पकड़ी गयी रेखा देवी उत्तर प्रदेश के मऊ […]

– देर शाम भेजी गयी जेल- मऊ से महिला चोर गिरोह ने डाला डेरा- हाजीपुर से जाकर अलग-अलग जिलों में कर रहे वारदात-रंगे हाथ पकड़ी गयी थी चेन उड़ाते वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. गरीब स्थान मंदिर से किराना व्यवसायी नागेंद्र गुप्ता का सोने की चेन उड़ाते रंगे हाथ पकड़ी गयी रेखा देवी उत्तर प्रदेश के मऊ जिला के बड़ेगांव की रहने वाली है. मंगलवार से ही वह नगर पुलिस को चकमा दे रही थी. मंदिर में पकड़े जाने के बाद उसने अपना घर हाजीपुर बताया था. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि देर शाम उसके परिजन का मोबाइल नंबर गिरफ्तारी की सूचना देने के लिए पूछा गया. काफी मशक्कत के बाद उसने अपने देवर का नंबर दिया. फोन पर बातचीत से पता चला कि वह यूपी की है. रेखा का भैंसुर हाजीपुर रेल में कार्यरत है. पति की मौत हो जाने के बाद वह अक्सर हाजीपुर आया करती है. पुलिस को उसने बताया कि गांव का पूरा गिरोह ही हाजीपुर में बुढि़या माई मंदिर के पास ठहरा है. गिरोह में केवल महिलाएं शामिल है. वे भीड़ भाड़ वाले जगह , मंदिर या मेला में घुस कर लोगों को अपना शिकार बनाते है. उसका गिरोह घूम-घूम कर अपराध को अंजाम देता है. जिस जिले में जाना होता है, उसके निकटवर्ती जिले में वे ठिकाना बनाते है. उसने पति की मौत के बाद जानू कुमार नाम के युवक से शादी भी कर रखी है. देर शाम उसे जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें