Advertisement
सिटी पार्क के नन शिड्यूल आइटम का टेंडर रद्द
मुजफ्फरपुर: कंपनीबाग सिटी पार्क खुलने से पहले जीर्णोद्धार के नाम पर जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) की ओर से निकाले गये करीब 1.31 करोड़ के टेंडर के एग्रीमेंट में नया मोड़ आ गया है. विभाग जिस एजेंसी को टेंडर का एग्रीमेंट करने की तैयारी में था, उक्त एजेंसी का फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद डूडा […]
मुजफ्फरपुर: कंपनीबाग सिटी पार्क खुलने से पहले जीर्णोद्धार के नाम पर जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) की ओर से निकाले गये करीब 1.31 करोड़ के टेंडर के एग्रीमेंट में नया मोड़ आ गया है. विभाग जिस एजेंसी को टेंडर का एग्रीमेंट करने की तैयारी में था, उक्त एजेंसी का फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद डूडा के अधीक्षण अभियंता ने टेंडर को रद्द कर दिया है. इसके अलावा इंदिरा प्रियदशिर्नी पार्क, कलेक्ट्रेट पार्क समेत हाल में शहर के पार्को के सौंदर्यीकरण को लेकर जितने भी नन शिड्यूल आइटम का टेंडर निकाला गया था, उन सभी टेंडर को अधीक्षण अभियंता ने रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
सिटी पार्क के नन शिड्यूल आइटम का टेंडर तबतक नहीं निकाला जायेगा, जबतक निर्माण कार्य से संबंधित पटना हाइकोर्ट में चल रहे केस में अंतिम फैसला नहीं आता. हालांकि, सिटी पार्क के शिड्यूल आइटम को लेकर जो टेंडर निकाला गया है, उसके अनुसार कार्य जारी रहेगा.
टेरा फर्म इंडस्ट्रीज के साथ होना था एग्रीमेंट: सिटी पार्क के जीर्णोद्धार के लिए करीब 1.31 करोड़ का जो नन शिडय़ूल टेंडर निकाला गया था. उसका एग्रीमेंट टेरा फर्म इंडस्ट्रीज के साथ होना था. टेरा फर्म इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर संजीव कुमार वहीं व्यक्ति हैं, जो पूर्व में सिटी पार्क का कार्य संसार ग्रीनटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कर चुके हैं. समय पर काम पूरा नहीं करने एवं गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद प्रशासन उन्हें काली सूची में डाल चुका है.
प्रभात खबर ने आठ फरवरी के अंक में प्रमुखता से ‘फर्म बदल कर ब्लैक लिस्टेड संजीव ही बनायेगा सिटी पार्क’ शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था. इसमें टेंडर में कैसे-कैसे फर्जीवाड़ा का खेल किया जा रहा है, इसका पोल दस्तावेज के साथ खोल दिया था. इसके बाद विभागीय अधिकारी हरकत में आये और एग्रीमेंट से पहले टेंडर को ही रद्द कर दिया है.
मुङो टेरा फर्म के बारे में बहुत सी बातें जानकारी हुई हैं. फर्म की तरफ से जो रेट दिये गये थे, वह बहुत ज्यादा है. इसलिए टेंडर तत्काल रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कई पार्क हैं जिनका टेंडर रद्द किया जायेगा. अब हाइकोर्ट का फैसला आने के बाद सिटी पार्क के नन शिड्यूल आइटम का टेंडर निकाला जायेगा.
निरंजन कुमार, अधीक्षण अभियंता डूडा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement