28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सकरा के कुएं में जहर डाला

सकरा (मुजफ्फरपुर): सकरा के विशनपुर बघनगरी गांव स्थित नंदकिशोर मिश्र व हेमनारायण मिश्र के दरवाजे के पास स्थित निजी कुआं में मंगलवार को किसी ने जहर डाल दिया गया. सुबह में शौच से आ कर जब नंदकिशोर मिश्र ने हाथ धोने के लिए कुएं से पानी निकाला तो उसमें से विषैली गंध आने लगी. पानी […]

सकरा (मुजफ्फरपुर): सकरा के विशनपुर बघनगरी गांव स्थित नंदकिशोर मिश्र व हेमनारायण मिश्र के दरवाजे के पास स्थित निजी कुआं में मंगलवार को किसी ने जहर डाल दिया गया. सुबह में शौच से आ कर जब नंदकिशोर मिश्र ने हाथ धोने के लिए कुएं से पानी निकाला तो उसमें से विषैली गंध आने लगी. पानी का रंग उजला हो गया था. उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सकरा पुलिस को दी.

ग्रामीणों ने बताया, उक्त कुएं का पानी पीने के लिए उपयोग नहीं होता था, लेकिन आस-पास के लोग कुएं पर स्नान, मवेशियों को सकरा के कुएं सकरा में कुएं धोने व पीने के लिए पानी ले जाते थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दारोगा आरके शर्मा ने तिरपाल से कुएं को ढंकवा दिया व चौकीदार की तैनाती कर दी. कुएं के पास से ग्रामीणों को एक सल्फास का डिब्बा भी मिला है. इसमें एक सल्फास की गोली भी थी.

ग्रामीणों ने इसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने इसकी सूचना सकरा सीओ को भी दी है. समाचार लिखे जाने तक कोई अधिकारी पानी जांच के लिए नहीं पहुंचा था. ग्रामीण जितेंद्र मिश्र ने बताया कि इस कुएं से पानी लेकर लोग मवेशियों को पिलाते थे. जानकारी होने से एक बड़ा हादसा टला है. ग्रामीण जय जय ठाकुर, नंदकिशोर मिश्र व चंद्र मिश्र ने ने बताया कि यह एक प्रकार से घिनौनी करतूत व अनहोनी बताया है. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें