मुजफ्फरपुर: सामाजिक-आर्थिक व जाति आधारित जनगणना का कार्य पूरा कर लिया गया है. 24 अगस्त को इसका प्रारूप प्रकाशन के बाद 17 सितंबर तक दावा आपत्ति ली जायेगी. 12 अक्तूबर तक दावा आपत्ति के निष्पादन के बाद 13 से 22 अक्तूबर के बीच अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अमृत लाल मीणा ने तय कार्यक्रम के अनुसार अंतिम सूची के प्रकाशन हेतु प्रगणित डाटा का मुद्रण जिला स्तर पर कराने का निर्देश दिया है.
सार्वजनिक स्थान पर लगेगी सूची
सामाजिक आर्थिक व जाति आधारित जनगणना (एसइसीसी) की सूची दावा व आपत्ति के लिए सार्वजनिक स्थल पर लगायी जायेगी. प्रखंड व पंचायत में अनिवार्य रूप से प्रकाशित सूची को लगाने का निर्देश दिया गया है. सूची की प्रति पंचायत व प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षित रखने को कहा गया है. इधर, पत्र के आलोक में उपविकास
आयुक्त प्रणव कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह चार्ज पदाधिकारी को तय कार्यक्रम
के तहत प्रारूप प्रकाशन व अंतिम सूची प्रकाशन के लिए तैयारी करने को कहा है.