– 18 दिसंबर 2010 को शुरू हुआ था पार्क का निर्माण कार्य – निर्माण एजेंसी को अबतक 81 लाख का हो चुका है भुगतानसंवाददाता, मुजफ्फरपुरपटना हाइकोर्ट के अंतरिम फैसला के आधार पर कंपनीबाग सिटी पार्क को भले ही डीएम अनुपम कुमार ने आम लोगों के लिए खोलवा दिया है, लेकिन भविष्य में पार्क के निर्माण कार्य में जुड़े विभाग व एजेंसी को कानूनी दांव-पेच से जूझना पड़ सकता है. तत्कालीन डीएम आनंद किशोर के कार्यकाल में 19 अगस्त 2010 को सिटी पार्क के निर्माण के लिए जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) ने संसार ग्रीनटेक नाम की कंपनी के साथ एग्रीमेंट किया. इसमें 2.86 करोड़ रुपये से पार्क का निर्माण करना था. एग्रीमेंट के चार माह बाद 18 दिसंबर को पार्क का निर्माण कार्य शुरू हुआ. इसे 23 जुलाई 2011 को पूरा कर देना था. निर्माण शुरू होने के साथ कंपनी को दो बार में करीब 81 लाख रुपये का भुगतान किया गया. लेकिन एग्रीमेंट के अनुसार कार्य में गुणवत्ता व समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ. दो-दो बार समय भी बढ़ाया गया, फिर भी कार्य को पूरा नहीं किया गया. इसके बाद विभाग ने भुगतान पर रोक लगाते हुए घटिया निर्माण सामग्री की शिकायत पर जांच टीम गठित कर दी थी. इसी बीच कंपनी ने बकाया भुगतान को लेकर कोर्ट में याचिका दायर कर दी. पिछले तीन साल से यह मामला कोर्ट में लंबित है. हालांकि, कोर्ट ने अंतरिम फैसला के तहत विभाग को तत्काल पार्क खोल कर पुराने सामानों को जस का तस छोड़ते हुए आवश्यक चीजों को लगाने के लिए टेंडर का आदेश दिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
कानूनी दांव-पेच के साथ सिटी पार्क का होगा विकास
– 18 दिसंबर 2010 को शुरू हुआ था पार्क का निर्माण कार्य – निर्माण एजेंसी को अबतक 81 लाख का हो चुका है भुगतानसंवाददाता, मुजफ्फरपुरपटना हाइकोर्ट के अंतरिम फैसला के आधार पर कंपनीबाग सिटी पार्क को भले ही डीएम अनुपम कुमार ने आम लोगों के लिए खोलवा दिया है, लेकिन भविष्य में पार्क के निर्माण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement