27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी थानाध्यक्ष पहुंचा खरीदारी करने, गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: गोंदिया एक्सप्रेस से जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार ने ठगी करने वाले फर्जी थानाध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ डब्लू को गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी प्रभारी ने युवक के पास से ठगी कर कपड़ा भी बरामद कर लिया है. राजीव को जीआरपी थानाध्यक्ष ने नगर थाने के हवाले कर दिया. उसके खिलाफ नगर थाने में दुकानदार भगवानलाल […]

मुजफ्फरपुर: गोंदिया एक्सप्रेस से जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार ने ठगी करने वाले फर्जी थानाध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ डब्लू को गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी प्रभारी ने युवक के पास से ठगी कर कपड़ा भी बरामद कर लिया है. राजीव को जीआरपी थानाध्यक्ष ने नगर थाने के हवाले कर दिया. उसके खिलाफ नगर थाने में दुकानदार भगवानलाल के बयान पर मामला दर्ज किया गया. गिरफ्तार युवक कुढ़नी थाना क्षेत्र के रामपुर बलरा का रहने वाला बताया गया है. युवक के पिता शशि चंद्र झा झारखंड पुलिस से एएसआइ के पद से रिटायर्ड हैं. वह अभी रांची में अपनी पत्नी के साथ रह रहे हैं.
पर्स छूटने का बहाना बनाया
सरैयागंज स्थित नयना रेडिमेड दुकान में सोमवार को राजीव कुमार उर्फ डब्लू कपड़े खरीदने पहुंचा. दुकान में उसने खुद को सदर थानाध्यक्ष और अपना नाम रुद्रप्रताप सिंह बताया. उसने दुकान मालिक भगवान लाल महतो से कपड़े दिखाने को कहा. राजीव ने दुकान से दो सलवार सूट, दो पैंट, चार शर्ट और कुछ बच्चे के कपड़े लिये. कपड़े लेने के बाद दुकानदार ने करीब 12 हजार रुपये का बिल बना राजीव को दिया. बिल लेने के बाद राजीव अपनी जेब में पर्स खोजने लगा. इस बीच उसने कहीं फोन किया. उसने फोन पर किसी से कहा कि मुंशी जी हमारी वरदी में ही पर्स रह गया है क्या जरा देखिए. यह बात कह उसने फोन काट दिया और दुकानदार को पर्स छूट जाने की बात कही. उसने कहा कि वह पैसा शाम में किसी दारोगा के हाथों भेजवा देगा.
पुलिसिया अंदाज में कर रहा था बात : राजीव जब नयना रेडिमेड दुकान में घुसा तो फोन पर बात करते घुसा था. वह बार-बार कह रहा था कि उसे छोड़ना नहीं उससे पूछताछ करनी है. एसपी साहब के पास जो फाइल जानी थी, उसे जल्द भेज देंगे. फोन पर राजीव की बात सुनकर दुकान मालिक भगवान लाल महतो ने राजीव से पूछ दिया कि सर, आप किस थाने में हैं. इस पर राजीव ने कहा कि वह सदर थानाध्यक्ष हैं. इस पर श्री महतो ने चाय व पानी मंगाया कर राजीव को दी.
शक होने पर दुकानदार ने बेटे को पीछे लगाया पिता ने कहा, उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं अपने आप को सदर थानाध्यक्ष बताने वाले राजीव के पिता शशि चंद्र झा को जब जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार ने फोन कर उसके बेटे की करतूत बतायी तो उन्होंने कहा कि उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है. उसे वह अपना बेटा नहीं मानते हैं. वह अपने आप को पुलिस वाला बताकर लोगों से ठगी करता है. इतनी बात कह कर शशिचंद्र झा ने फोन काट दी. दुबारा फोन करने पर श्री झा ने कहा कि जो धारा लगती है, उस पर लगा उसे जेल भेज दें. मुङो तंग न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें