मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर सोमवार को सहवाजपुर के कुछ लोग एक मकान पर कब्जा करने पहुंचे थे. लेकिन, गृह स्वामी व अहियापुर थाना पुलिस की मदद से कब्जा करने गये लोगों को मौके से वापस लौटना पड़ा. इस बाबत गृह स्वामी सुषमा ठाकुर ने अहियापुर थाना में 11 जनवरी व 15 फरवरी को शिकायत भी किया है.
सुषमा ने बताया कि वर्ष 2003 में उनके पति राम विराज ठाकुर की मौत हो गयी. उसके बाद से पति की संपत्ति का देख भाल वह कर रही है. वह वर्तमान में जीरोमाइल चौक स्थित राजेंद्र मार्केट बने अपने मकान में रहती है. उक्त मकान का फिलहाल बटवारा नहीं हुआ है. लेकिन, उनकी बड़ी बेटी पुष्पा ने भू-माफिया के हाथों जालसाजी कर करीब साढ़े चार डिसमील जमीन मार्केट के मकान सहित बेच दिया. इसके बाद से खरीदार मकान पर कब्जा करने की नियत से बार-बार पहुंच जाते है. उन्होंने बताया कि उन्हें दो पुत्री व दो पुत्र है. पुष्पा सभी में बड़ी है.
एक दिन पहले गिरायी थी निर्माण सामग्री
उन्होंने बताया कि रविवार देर रात भू- माफियायों ने मकान पर कब्जा को लेकर बालू गिराया था. इसके बाद सोमवार की सुबह इट भी गिराया. यह सामग्री गिरवाने का आरोप सुषमा ने सहवाजपुर गांव के पंकज कुमार ठाकुर, विजय कुमार शाही, नवीन कुमार सिंह व संजीव कुमार व एक दर्जन अज्ञात पर लगाया है. साथ ही जान से माने की धमकी देने का भी आरोप लगाया.