– गरीब स्थान मंदिर के बाहर बना कंट्रोल रूम -नगर डीएसपी करेंगे मॉनिटरिंग वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: शिव रात्रि के अवसर पर गरीब स्थान मंदिर के गर्भगृह में महिला पुलिस कर्मी की तैनाती की गयी है. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने सोमवार की शाम डयूटी में तैनात पुलिस कर्मी की बैठक बुला कर उन्हें कई निर्देश दिये. मंदिर प्रांगण में उचक्कों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में भी पुलिस बल तैनात रहेंगे. इसके साथ ही मंदिर के बाहर कंट्रोल रूम बनाया गया है. नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग करेंगे. छाता बाजार व मक्खन साह चौक की ओर से बेरिकेटिंग कर चार पहिया वाहन के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. मंगलवार तड़के चार बजे से शाम चार बजे तक पुलिस कर्मी को तैनात किया गया है. वही दोपहर बाद जुलूस के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. सभी संवेदनशील स्थान धर्मशाला चौक, इस्लामपुर रोड,सरैयागंज टावर, छाता बाजार में अतिरिक्त पुलिस के साथ नगर थाने की गश्ती गाड़ी भी जुलूस के साथ रहेगी.
Advertisement
गर्भगृह में रहेगी महिला पुलिस की तैनाती
– गरीब स्थान मंदिर के बाहर बना कंट्रोल रूम -नगर डीएसपी करेंगे मॉनिटरिंग वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: शिव रात्रि के अवसर पर गरीब स्थान मंदिर के गर्भगृह में महिला पुलिस कर्मी की तैनाती की गयी है. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने सोमवार की शाम डयूटी में तैनात पुलिस कर्मी की बैठक बुला कर उन्हें कई निर्देश दिये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement