24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोकामना मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा

कदाने नदी से जल लेकर 251 महिलाएं पहुंची शिव मंदिरप्रतिनिधि, मनियारीबसौली पंचायत के मोलामा गांव में नव निर्मित मनोकामना शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को डाली गई. इसको लेकर इस गांव की 251 महिला व कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली. स्थानीय कदाने नदी से जल लेकर महिला भक्तों का जत्था शिव मंदिर पहुंचे. आचार्य […]

कदाने नदी से जल लेकर 251 महिलाएं पहुंची शिव मंदिरप्रतिनिधि, मनियारीबसौली पंचायत के मोलामा गांव में नव निर्मित मनोकामना शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को डाली गई. इसको लेकर इस गांव की 251 महिला व कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली. स्थानीय कदाने नदी से जल लेकर महिला भक्तों का जत्था शिव मंदिर पहुंचे. आचार्य त्रिलोकीनाथ त्रिपाठी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा डाली. यहां कलश स्थापित किया गया. कलश यात्रा के दौरान, हाथी व घोड़ा के साथ झांकी में काफी लोग मौजूद थे. यहां मोलामा, बसौली, जम्हरुआ, रामचंद्रा समेत कई गांवों के पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. यज्ञ के व्यवस्थापक कृष्ण कुमार ने बताया कि करीब तीन लाख रुपये इस मंदिर के निर्माण में खर्च आयी है. अष्टयाम सभी लोगों के सहयोग से हो रहा है. महा शिव रात्रि के मौके पर पंचायत के मुखिया जवाहर राय, महेंद्र प्रसाद राय, डॉ अनिल कुमार, दीपक कुमार, रवि कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. इधर, बसौली गांव स्थित राम अवतार भगत के कैंपस स्थित शिव मंदिर में भी शिवरात्रि के मौके पर अष्टयाम का आयोजन किया गया. अष्टयाम कर्ता लखिंद्र सिंह के सौजन्य से 51 कन्याओं ने कदाने नदी से जल लेकर मंदिर प्रांगण तक पहुंचायी. केरमा के आचार्य भोला झा ने कलश स्थापन किया. मंगलवार को शिव पार्वती की झांकी निकाली जायेगी. रात्रि में शिव विवाह का भव्य आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें