फोटो माधव- मेयर ने जल्द छठा वेतनमान देने दिलाया भरोसा- वेतनमान जल्द दिलाने को लेकर निगम में बातचीत हो रही हैसंवाददाता, मुजफ्फरपुरछठा वेतन मान जल्द दिये जाने को लेकर निगम कर्मी अशोक राय के नेतृत्व में रविवार को निगम के अंचल निरीक्षक व वार्ड जमादार मेयर से मिलने के उनके आवास पर पहुंचे. जहां निगम कर्मियों ने बताया कि जल्द से जल्द वेतनमान को लागू किया जाये ताकि निगम कर्मी को राहत मिले. इस दौरान उन्होंने अपनी अन्य लंबित मांगों से भी मेयर को अवगत कराया. इस पर मेयर वर्षा सिंह ने कहा कि वह भी इसको लेकर विचार कर रही है कि जल्द से जल्द निगम कर्मियों को उनका हक मिले. सभी वार्ड पार्षदों से भी बातचीत हो रही है. इसके आंकलन का काम किया जा रहा है. बहुत जल्द सभी कर्मियों को छठा वेतनमान का लाभ मिलेगा. इस दौरान पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने भी निगम कर्मियों से कहा कि इस छठे वेतन मान को लेकर पूरी गंभीरता के साथ विचार किया जा रहा है. करीब आधे घंटे तक मेयर के आवास पर निगम कर्मियों व मेयर के बीच छठे वेतन मान को लेकर बातचीत हुई. मेयर से मिले आश्वासन के बाद सभी निगम कर्मी वापस लौटे. मौके पर मेयर पति संजीव चौहान सहित दर्जनों की संख्या में निगम के कर्मचारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
्रफोटो :: छठे वेतनमान को लेकर निगम कर्मी मेयर के घर पहुंचे
फोटो माधव- मेयर ने जल्द छठा वेतनमान देने दिलाया भरोसा- वेतनमान जल्द दिलाने को लेकर निगम में बातचीत हो रही हैसंवाददाता, मुजफ्फरपुरछठा वेतन मान जल्द दिये जाने को लेकर निगम कर्मी अशोक राय के नेतृत्व में रविवार को निगम के अंचल निरीक्षक व वार्ड जमादार मेयर से मिलने के उनके आवास पर पहुंचे. जहां निगम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement