– मोतिहारी नगर थाना का मामला- जमीन फर्जीवारा में बैंक प्रबंधक समेत चार पर हुई थी प्राथमिकीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरआरोपित अनिवेश कुमार उर्फ सन्नी को मोतिहारी टाउन थाना व ब्रह्मपुरा थाना पुलिस के सहयोग से रविवार को लक्ष्मी चौक स्थित सागर कॉम्प्लेक्स से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अनिवेश को पुलिस मोतिहारी लेगी. जानकारी के अनुसार, मोतिहारी नगर थाना में जीवधारा निवासी रंजीत कुमार गुप्ता ने जमीन खरीद बिक्री के एक मामले में बैंक ऑफ इंडिया कोल्हुआ पैगंबरपुर बैरिया शाखा के तत्कालीन प्रबंधक, अनिवेश कुमार, चालक राम बाबू झा व अरुण कुमार मुखर्जी के खिलाफ मामला दर्ज करायी थी. इसके बाद से तीनों फरार चल रहें थे. इधर, मोतिहारी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अविनेश राहुल नगर स्थित अपने आवास पर आया हुआ है. इसके बाद वह ब्रह्मपुरा थाना की मदद से उसके आवास पहुंची. जहां वह नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे लक्ष्मी चौक स्थित सागर कॉॅम्पलेक्स के पास से गिरफ्तार कर ब्रह्मपुरा थाना लायी. जहां से देर शाम मोतिहारी नगर थाना पुलिस के दारोगा ओपी राम को सौंप दिया गया.ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा का खुलासाजमीन रजिस्ट्री के समय रंजीत को अरुण मुखर्जी के पिता का नाम सिधेश्वर मुखर्जी बताया गया था. लेकिन, उसके पिता का नाम निलेश्वर मुखर्जी है. इस पर रंजीत ने अनिवेश से मामले की जानकारी भी ली. इसके बाद वह जमीन खरीदने से इनकार कर दिया व पैसा वापस करने की बात कही. अनिवेश ने रंजीत को मुजफ्फरपुर आइडीबीआइ बैंक का दो चेक दिया. जो बाउंस कर गया. पैसा वापस करने का दवाब बनाने पर उसे अनिवेश ने रंजीत को धमकी भी दी थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
मोतिहारी:: जमीन फर्जीवाड़ा मामले में एक आरोपित गिरफ्तार
– मोतिहारी नगर थाना का मामला- जमीन फर्जीवारा में बैंक प्रबंधक समेत चार पर हुई थी प्राथमिकीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरआरोपित अनिवेश कुमार उर्फ सन्नी को मोतिहारी टाउन थाना व ब्रह्मपुरा थाना पुलिस के सहयोग से रविवार को लक्ष्मी चौक स्थित सागर कॉम्प्लेक्स से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अनिवेश को पुलिस मोतिहारी लेगी. जानकारी के अनुसार, मोतिहारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement