23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरूराज के युवकों से विदेश भेजने के नाम पर ठगी

बीजा देकर ठगे दो लाख बीस हजारमोतीपुर. बरूराज थाना क्षेत्र में बेरोजगार युवकों को अच्छे वेतन का लालच देकर विदेश भेजने के नाम पर पैसे ऐंठने का गोरख धंधा चलाए जाने का मामला प्रकाश में आया है़ मामला तब प्रकाश में आया जब थाना क्षेत्र के रमपुरवा अखारा निवासी सब्बीर अली के पुत्र आसिफ अली […]

बीजा देकर ठगे दो लाख बीस हजारमोतीपुर. बरूराज थाना क्षेत्र में बेरोजगार युवकों को अच्छे वेतन का लालच देकर विदेश भेजने के नाम पर पैसे ऐंठने का गोरख धंधा चलाए जाने का मामला प्रकाश में आया है़ मामला तब प्रकाश में आया जब थाना क्षेत्र के रमपुरवा अखारा निवासी सब्बीर अली के पुत्र आसिफ अली ने माड़ीपुर सिमना होटल के पास रहने वाले शमशाद आलम और नौशाद के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर पैसे लेकर नकली बीजा देने का आरोप लगाते हुए बरूराज थाना पुलिस को शनिवार के दिन आवेदन दिया़ आवेदन मिलने के साथ हंी विदेशों में युवकों केा भेजने के गोरख धंधे में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई में बरूराज पुलिस जुट गई है़ थाना को दिए गए आवेदन में आसिफ अली ने कहा है कि मुजफ्फर पुर माड़ीपुर सिमना होटल के पास रहने वाले मो शमशाद आलम उसके घर आया और कहा कि वह अगर किसी युवक को विदेश भेजना हो तो बोलना़ इसके बाद मो आसिफ अली ने अपने साथ तीन लड़कों फुलवरिया निवासी मो शरीफ, तौकीर मो अकबर और मुकेश राम को विदेश भेजने के लिए मो शमशाद को 90000 रुपए नगद दिए़ बाद में उसके खाते में 140000 रुपए डाला़ आरोप है कि मो शमशाद ने जो बीजा दिया वह फर्जी बीजा है़ आवेदन में कहा गया है कि जब वह मो शमशाद से अपने पैसे मांगने गया तो वह अपने भाई नौशाद से मिलकर उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें