फोटो : दीपक- भगवान शिव के विवाह की 48 झांकियां निकाली जायेंगी- विभिन्न देवी-देवताओं के बनाये जा रहे चित्र व स्टेज- एक पखवारे से तैयारी में जुटे हैं एक दर्जन कलाकारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमहाशिवरात्रि पर भगवान शिव की शोभा यात्रा की तैयारी अंतिम चरण में है. भव्य झांकी के लिए करीब एक दर्जन कलाकार एक पखवारे से जुटे हुए हैं. गोला रोड स्थित राम भजन संकीर्तण आश्रम में भगवान शिव के विभिन्न रूपों के अलावा विभिन्न देवी-देवताओं के चित्र बनाये जा रहे हैं. इसके अलावा झांकी के लिए गाडि़यों की सजावट की जा रही है. झांकी में दो दिन शेष होने के कारण कलाकारों का जत्था दिन-रात जुटा है. शोभा यात्रा के संयोजक पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद के नेतृत्व में 48 झांकियों के लिए साज-सज्जा की जा रही है. विभिन्न देवी-देवताओं को बैठने के लिए स्टेज बनाया जा रहा है. भगवान शिव के विवाह के लिए मड़वा भी बनाया जा रहा है. संयोजक केदारनाथ इस बार की शोभा यात्रा को विशेष बनाने में जुटे हैं.शोभा यात्रा में दिखेगा गरीबनाथ मंदिर का दरबारशोभा यात्रा के संयोजक केदारनाथ ने बताया कि इस बार 45वीं शोभा यात्रा निकाली जा रही है. इस बार शोभा यात्रा में गरीबनाथ मंदिर दरबार का विशाल दृश्य भी भक्तों को दर्शन होगा. दरबार बनाने के लिए लालगंज सराय निवासी कलाकार राजू कुमार राहुल व निराला अपनी टीम के साथ जुटे हुए हैं. इनकी कलाकृति भक्तों को मोहित करेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
महाशिवरात्रि पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
फोटो : दीपक- भगवान शिव के विवाह की 48 झांकियां निकाली जायेंगी- विभिन्न देवी-देवताओं के बनाये जा रहे चित्र व स्टेज- एक पखवारे से तैयारी में जुटे हैं एक दर्जन कलाकारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमहाशिवरात्रि पर भगवान शिव की शोभा यात्रा की तैयारी अंतिम चरण में है. भव्य झांकी के लिए करीब एक दर्जन कलाकार एक पखवारे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement