22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जात पात के घोर विरोधी थे संत रविदास : डॉ रघुवंश

— महादलित बस्ती में याद किये गये संत शिरोमणि रविदास– स्कूलों में पढ़ाई जाये संत रविदास की जीवनी — आकाशवाणी के कलाकारों ने बांधा समांफोटो मीनापुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि संत रविदास की जीवनी स्कूलों में पढ़ाई जाये. उनकी जीवनी पढ़कर ही बच्चे समाज को सही दिशा दे सकते […]

— महादलित बस्ती में याद किये गये संत शिरोमणि रविदास– स्कूलों में पढ़ाई जाये संत रविदास की जीवनी — आकाशवाणी के कलाकारों ने बांधा समांफोटो मीनापुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि संत रविदास की जीवनी स्कूलों में पढ़ाई जाये. उनकी जीवनी पढ़कर ही बच्चे समाज को सही दिशा दे सकते है. श्री सिंह शनिवार को मीनापुर सेंटर गांव में संत शिरोमणि रविदास की 638 वीं जयंती समारोह का उद्घाटन के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि संत रविदास से लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है.वे जात पात के घोर विरोधी थे. मन चंगा तो कठौती में गंगा से उन्होंने समाज में कई संदेश दिये. उन्होंने जूता पर पॉलिस करके साधु संतों का भोजन कराया. समाज में उन्होंने ऊंच-नीच का भाव पनपने नहीं दिया. श्री सिंह ने कहा कि रविदास की जीवनी पर आधारित किताबों को पुस्तकालय व स्कूलों में उपलब्ध करा दिया है. गांव-गांव में संत के संदेशों को फैलाने की जरु रत है. उन्होंने लोगों से छल,आडंबर त्यागने व संत रविदास के उपदेशों को ग्रहण करने का आह्वान किया. सभा की अध्यक्षता प्रमुख राजगीर राम व संचालन वरीय शिक्षक डॉ श्याम बाबू प्रसाद ने की. आकाशवाणी के कलाकार शंभु राम ने अपनी गायकी से लोगों का मन मोह लिया. महादलित बस्ती में आयोजित कार्यक्र म मे चार हजार लोगों को भंडारा दिया गया. सभा को राजद नेता मुन्ना यादव, पूर्व जिप देवनारायण प्रसाद, पूर्व प्रमुख चंदेश्वर प्रसाद,शिवचंद्र प्रसाद, सच्चिदानंद कुशवाहा, जवाहर राम, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर सहनी, शैल देवी, रघुनाथ राय, विक्र ांत यादव, पूनम कुमारी, तेजनारायण सहनी, रामदयाल राय, संजीत प्रसाद, रामदेव राम, बीडीओ शशिकांत प्रसाद व बीइओ नरेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें