अपील में मामले के निबटारे के बाद विभाग को मिलेगा करकई मामले जुलाई से ही विभाग के अपील सेक्टर में लंबितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले के कई बड़े कारोबारियों के अपील में जाने से सेल टैक्स विभाग का करोड़ों का कर बकाया है. सुनवाई पूरी नहीं होने के कारण इन कारोबारियों से कर की वसूली नहीं हो पा रही है. मुजफ्फरपुर पश्चिमी अंचल में ही करीब एक करोड़ कर की राशि सुनवाई में लंबित है. इसमें बड़े कारोबारियों के अलावा कई छोटे कारोबारी भी शामिल हैं. विभाग की ओर से इन कारोबारियों का कर निर्धारण कर उन्हें नोटिस जारी किया गया था. लेकिन कारोबारी इसके विरुद्ध अपील में चले गये. ऑटोमोबाइल सेक्टर का अधिक मामलासेल टैक्स विभाग की अपील में ऑटोमोबाइल सेक्टर से सबसे अधिक आवेदन दिये गये हैं. कर निर्धारण के विरुद्ध अपील में जाने वालों में शशांक ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, बालाजी हुंडई,आइडियल डीलर्स, गणपति ट्रेडर्स, ग्रीनरी इंटरनेशनल व अभिषेक इंटरप्राइजेज शामिल हैं. इन कारोबारियों का मामला पिछले वर्ष जुलाई से अपील में लंबित है. यहां कारोबार व कर निर्धारण की जांच की जा रही है. अपील से मामले के निबटारे के बाद कारोबारी विभाग को कर देंगे.प्रतिष्ठानों की जांच से लाखों की वसूलीसेल टैक्स विभाग ने विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच कर लाखों का कर प्राप्त किया है. इसमें ओम स्टील, ललित एजेंसी, आजाद ट्रांसपोर्ट, बिहार कैरिंग सहित अन्य प्रतिष्ठान शामिल हैं. विभाग ने ओम स्टील से 62 हजार, ललित एजेंसी से एक लाख 42 हजार, आजाद ट्रांसपोर्ट से 94 हजार 250 सहित अन्य प्रतिष्ठानों से कर सहित पेनाल्टी की वसूली की है.
BREAKING NEWS
Advertisement
कारोबारियों के अपील में जाने से सेल टैक्स को नहीं मिला करोड़ों का कर
अपील में मामले के निबटारे के बाद विभाग को मिलेगा करकई मामले जुलाई से ही विभाग के अपील सेक्टर में लंबितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले के कई बड़े कारोबारियों के अपील में जाने से सेल टैक्स विभाग का करोड़ों का कर बकाया है. सुनवाई पूरी नहीं होने के कारण इन कारोबारियों से कर की वसूली नहीं हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement