मुजफ्फरपुर: पांच दिवसीय दौरा पर शुक्रवार की रात शहर पहुंची गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा शनिवार को कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. उन्होंने बताया कि उनका यह दौरा खास कर स्वच्छ भारत मिशन को लेकर है. डॉ मृदुला ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक नारा दी हूं, ‘स्वच्छता है संस्कार हमारा, […]
मुजफ्फरपुर: पांच दिवसीय दौरा पर शुक्रवार की रात शहर पहुंची गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा शनिवार को कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. उन्होंने बताया कि उनका यह दौरा खास कर स्वच्छ भारत मिशन को लेकर है. डॉ मृदुला ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक नारा दी हूं, ‘स्वच्छता है संस्कार हमारा, देता है जिसे परिवार हमारा.’ इस नारे के साथ स्वच्छता का अलख जगाना है.
इस अभियान से स्कूली बच्चों को जोड़ कर उन्हें जागरूक किया जायेगा और स्वच्छता की शपथ दिलायी जायेगी. राज्यपाल ने कहा कि गोवा में हर स्कूलों में स्वच्छता गीत लागू कर दिया गया है.
इसका वहां स्वच्छता पर खास प्रभाव पड़ रहा है. इस फीडबैक के साथ बिहार सरकार को भी सभी स्कूलों में स्वच्छता गीत लागू करने का प्रस्ताव ही दिया जायेगा. इसके पूर्व उनके आगमन पर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार, भाजपा नेत्री डॉ तारण राय, दीपक पोद्दार, अजय कुमार सिंह आदि ने उनका स्वागत किया. डॉ सिन्हा के साथ उनके पति एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रामकृपाल सिन्हा व पुत्रवधू एवं ऑल इंडिया रेडियो की उद्घोषिका डॉ संगीता सिन्हा भी हैं.
प्रेस क्लब सभागार में शनिवार को कवि कथाकार डॉ शिवदास पांडेय का प्रणय पर्व का समापन समारोह में डॉ मृदुला सिन्हा डॉ पांडेय की सद्य: प्रकाशित एक उपन्यास का लोकार्पण करेंगी.
ये हैं कार्यक्रम
डॉ मृदुला सिन्हा पूर्वाह्न् 11:30 बजे आरडीएस कॉलेज में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर छठे अधिवेशन का उद्घाटन करेंगी. इसके बाद अपराह्न् 2.45 बजे स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहीद खुदीराम बोस मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी. 15 फरवरी को अघोरिया बाजार स्थित केसी माउंट स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगी. उसके बाद मतलूपुर में सामाजिक मिलन समारोह में भाग लेंगी. 16 फरवरी को सीतामढ़ी व पुपरी के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी. 17 फरवरी को पटना से गोवा के लिए रवाना होंगी.