कमरे से सात बैंकों का अकाउंट होने का प्रमाण मिला था. शशि का केनरा बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआइ, एक्सिस बैंक, आइसीआइसीआइ व उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में खाता है. छानबीन से पता चला है कि कबूतरबाजी के खेल में उसके खाते का इस्तेमाल किया जाता था. हालांकि शशि इस खेल का सबसे छोटा मोहरा है. पुलिस का कहना है कि बारह हजार रुपये महीना के स्टाफ का सात-सात खाता होना संदेह पैदा करता है. होटल के कमरे से विभिन्न बैंकों के किसान क्रेडिट कार्ड भी मिले थे.
Advertisement
कबूतरबाजी में होता था शशि के खाते का इस्तेमाल!
मुजफ्फरपुर: वीणा पानी होटल के कमरा नंबर 207 से मिले 55 पासपोर्ट के तार विदेश भेजने के खेल से जुड़े होने का खुलासा होने के बाद पुलिस शशि प्रकाश पाल का अकाउंट खंगालने में जुट गयी है. कमरे से सात बैंकों का अकाउंट होने का प्रमाण मिला था. शशि का केनरा बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब […]
मुजफ्फरपुर: वीणा पानी होटल के कमरा नंबर 207 से मिले 55 पासपोर्ट के तार विदेश भेजने के खेल से जुड़े होने का खुलासा होने के बाद पुलिस शशि प्रकाश पाल का अकाउंट खंगालने में जुट गयी है.
होटल कर्मी को किया फोन
वीणा पानी होटल में छापेमारी के बाद कमरा नंबर 207 को सील कर दिया गया है. बताया जाता है कि शशि प्रकाश छापेमारी के बाद शहर में ही छिपा था. उसने होटल में फोन कर संपर्क किया था. स्टाफ ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है. उसका कहना था कि वह कहीं से भी इस मामले से नहीं जुड़ा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि उससे पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इधर, सदर पुलिस ने भी उससे संपर्क किया है. इसके बाद से उसका मोबाइल बंद है.
कौन है आरिफ खान?
पासपोर्ट बरामदगी के तार कोलकाता, चेन्नई व यूपी से जुड़ने के बाद मो परवेज के पार्टनर मो आरिफ खान की छानबीन की जा रही है. होटल में भी चर्चा के दौरान बार-बार खान का नाम सामने आ रहा था. वह दिल्ली में ही रह कर थोमस एचआर नाम से कंसल्टेंसी चलाता है. जांच के क्रम में पता चला है कि विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला दर्ज है. दिल्ली व यूपी पुलिस को भी इनकी तलाश थी. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस पुलिस के हत्थे परवेज चढ़ा था. विदेश जाने वालों से तीस से पैंतीस हजार रुपये लिये जाते थे. उत्तर बिहार के कई जिलों गोपालगंज, सीवान सहित इस कंपनी के एजेंट फैले हैं, जो मोटी कमीशन पर काम करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement