27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा के दौरान तनाव हो तो माता-पिता से करें बात

इंटर की परीक्षा में पिछले वर्ष की सेकेंड टॉपर का छात्रों को सुझावफोटो है..संवाददाता, मुजफ्फरपुर इंटरमीडिएट परीक्षा में पिछले वर्ष की सेकेंड टॉपर जूली कुमारी ने इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए जूली ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये हैं. जूली ने बताया कि सुबह के समय पढ़ी गयी बात हमेशा याद […]

इंटर की परीक्षा में पिछले वर्ष की सेकेंड टॉपर का छात्रों को सुझावफोटो है..संवाददाता, मुजफ्फरपुर इंटरमीडिएट परीक्षा में पिछले वर्ष की सेकेंड टॉपर जूली कुमारी ने इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए जूली ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये हैं. जूली ने बताया कि सुबह के समय पढ़ी गयी बात हमेशा याद रहती है. इसलिए वह आज भी सुबह में उठ कर पढ़ती है. इंटर में नामांकन के बाद शुरुआती दिनों में चार से पांच घंटा पढ़ती थी. लेकिन परीक्षा की तिथि से एक सप्ताह पूर्व उसने सात से आठ घंटा तक पढ़ायी की. इस दौरान प्रतिदिन सुबह में चार से आठ व शाम में छह बजे से रात 10 बजे तक एकाग्र हो कर अध्ययन करती थी. जूली ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के दौरान जब तनाव होता था तो नाना-नानी के पास बैठ कर उनसे बात करती थी. साथ ही कहानियां भी सुना करती थी. उसने बताया कि परीक्षा के दौरान थोड़ा भी मन विचलित हो तो माता-पिता से बात करने पर मन शांत हो जाता है. परीक्षा के भय व तनाव से अध्ययन की हुई बातें भी दिमाग से चली जाती हैं. पारु प्रखंड की कसबा टोला निवासी जूली कुमारी ने गत वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. एलपी शाही कॉलेज पताही की छात्रा ने आर्ट्स विषय में 77.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे. मूल रूप से उसका घर साहेबगंज प्रखंड के सरोजनंदन चौक स्थित है. कला से स्नातक कर रही जूली का सपना आइएएस बनने का है. जूली के पिता उमेश कुमार साहेबगंज में एक छोटी सी किराना का दुकान चलाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें