सबहेड :- उपस्कर उपलब्ध कराने के लिए संबंधित बीइओ को मिली जवाबदेही संवाददाता, मुजफ्फरपुर इंटरमीडिएट की परीक्षा में केंद्रों पर उपस्कर की कमी को दूर करने की जवाबदेही सभी प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारी व अवर विद्यालय निरीक्षक नगर क्षेत्र को दी गयी है. विभागीय आकड़ों के तहत केंद्रों पर 4100 से अधिक छात्रों के लिए टेबुल-बेंच नहीं है. जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने बताया कि संबंधित बीइओ को विद्यालयों से टेबुल-बेंच ढुलाई के लिए प्राधिकृत कर दिया गया है. आदेश के तहत 16 फरवरी तक हर हाल में केंद्रों पर टेबुल-बेंच उपलब्ध कराने की बात कहीं गयी है. बीइओ अपने क्षेत्र के मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय से उपस्कर उपलब्ध करायेंगे. बता दें कि उपस्कर की कमी शिक्षा विभाग के लिए बड़ी समस्या बन गयी थी. साथ ही पिछले वर्ष की राशि बकाया होने के कारण केंद्राधीक्षकों ने इस बार उपस्कर ढुलाई करने से इनकार कर दिया है. उपस्कर के लिए दी गयी छात्रों की सूची केंद्र डेस्क-बेंच की जरूरत जवाबदेही एलएस कॉलेज 500 छात्र के लिए बीइओ मड़वन आरडीएस कॉलेज 1000 बीइओ कुढ़नी रामेश्वर सिंह कॉलेज 100 बीइओ कांटी बीबी कॉलेजिएट 200 बीइओ मुशहरी आबेदा हाइस्कूल 400 बीइओ नगर क्षेत्र आरआर अग्रवाल 100 बीइओ नगर क्षेत्र माड़वाड़ी हाइस्कूल 600 वाणिज्य महाविद्यालय आरके केडिया 150 उच्च विद्यालय बोचहां राधा देवी बालिका वि. समुचित मात्रा में पवनधारी सिंह बा.उ.वि.सरया सैयद अली उ.वि. समुचित मात्रा में उच्च वि. भटौना तिरहुत एकेडमी 300 उच्च वि. पुरुषोत्तमपुर मुखर्जी सेमिनरी 500 बीइओ मुशहरी एमबीबीएल कॉलेज 300 नथुनी भगत उ.वि.
BREAKING NEWS
Advertisement
इंटर छात्रों के लिए प्रखंडों से आयेगा टेबुल-बेंच
सबहेड :- उपस्कर उपलब्ध कराने के लिए संबंधित बीइओ को मिली जवाबदेही संवाददाता, मुजफ्फरपुर इंटरमीडिएट की परीक्षा में केंद्रों पर उपस्कर की कमी को दूर करने की जवाबदेही सभी प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारी व अवर विद्यालय निरीक्षक नगर क्षेत्र को दी गयी है. विभागीय आकड़ों के तहत केंद्रों पर 4100 से अधिक छात्रों के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement