फोटो::::::::::::: मुशहरी. मुशहरी प्रखंड के रजवाड़ाघाट पर रिंग रोड सह पुल निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले आमरण अनशन गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इधर राजद नेता भोला सहनी भी समर्थन में गुरुवार को अनशन पर बैठ गए. वहीं मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रियदर्शनी शाही उर्फ मन्नु शाही, उपप्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष केदार सहनी, मुखिया सुधीर सहनी, मुखिया महावीर सहनी, पंसस सुनैना देवी सहित कई लोग भी अनशकारियों की मांग को जायज ठहराते हुए समर्थन की घोषणा की. वहीं गुरुवार की शाम पीएचसी के डॉ शंकर साह अनशन स्थल पर अनशनकारी दीपलाल राम, कर्णपुर दक्षिणी बोचहां के पैक्स अध्यक्ष सकलदेव सहनी, स्थानीय सरपंच भूषण ठाकुर, वार्ड सदस्य प्रमोद पासवान, जवाहर सहनी, रामनाथ सहनी, सुरेश सहनी, भोला सहनी, एवं शिवजी सहनी के स्वास्थ्य की जांच की. डॉ साह ने बताया कि कुछ लोगों के रक्तचाप असामान्य पाये गए हैं. मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता इंद्रदेव मिश्र व संचालन रामचंद्र मिश्र ने किया. मुशहरी में शांति समिति की बैठक मुशहरी. बीडीओ अमरेंद्र पंडित की अध्यक्षता में गुरुवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें अनि ओमप्रकाश मिश्र, सअनि उपेंद्र शर्मा, पूर्व मुखिया अनवर अहमद, पैक्स अध्यक्ष रामदयाल मिश्र, वशी अहमद, बनवारी सिंह, अख्तर हुसैन, किशोर पासवान आदि मौजूद थे.
Advertisement
मुशहरी के रजवाड़ाघाट पर अनशन दूसरे दिन भी जारी
फोटो::::::::::::: मुशहरी. मुशहरी प्रखंड के रजवाड़ाघाट पर रिंग रोड सह पुल निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले आमरण अनशन गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इधर राजद नेता भोला सहनी भी समर्थन में गुरुवार को अनशन पर बैठ गए. वहीं मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रियदर्शनी शाही उर्फ मन्नु शाही, उपप्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement