मुजफ्फरपुर: बाइक लुटेरों ने रविवार की रात्रि करीब साढ़े दस बजे तीन किमी के अंदर दो जगह पर बाइक लूटने का प्रयास किया. बाइक लूट में असफल रहने पर लुटेरों ने दोनों बाइक सवार को गोली मारकर घायल कर दिया. यह घटना मुजफ्फरपुर के मीनापुर व सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के सीमा पर घटी. कहीं भी रात्रि गश्ती दल का पता नहीं था. इस घटना के संबंध में देर रात तक दोनों थाने के थानेदारों को इसकी सूचना नहीं थी.
जानकारी के अनुसार मीनापुर थाना क्षेत्र के मुकसुदपुर निवासी राम स्वार्थ राय का पुत्र अवधेश कुमार (21 वर्ष) रात को अपने दोस्त को धर्मपुर चौक पर छोड़कर अपने नए हीरो स्पेलेंडर गाड़ी से वापस लौट रहा था. इसी दरमयान मुकसुदपुर स्कूलके निकट लुटेरों ने बाइक छीनने का प्रयास किया, विरोध करने पर पिस्टल के बट से सिर पर प्रहार किया और इसके बाद दनादन तीन गोलियां दागी. एक गोली सर को छूकर निकल गई, एक गोली बाएं हाथ में और एक पेट में जा घुसी. लेकिन बाइक सवार ने हिम्मत नहीं हारी और घायल अवस्था में ही भागकर धर्मपुर चौक पर पहुंचा. वहीं सड़क किनारे रखे एक चौकी पर लेट गया. इसके बाद उसने फोन पर अपने परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने तुरंत उसे एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी की हालत गंभीर बनी हुई है.
वहीं दूसरी घटना सीमामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के कोरलहिया व रामपुर के बीच घटी. जहां मनोज कुमार अहियापुर थाना क्षेत्र के शिवराहा वासुदेव निवासी ब्रह्मदेव राय के पुत्र मनोज कुमार (27 वर्ष) को बाइक लुटेरों ने बाइक छीनने के क्रम में गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली इनके कमर में लगी है. बाइक सवार जान बचाते हुए एक लाइन होटल में अपनी हीरो होंडा पैसन बाइक लेकर जा घुसा. मनोज ठेकदारी का काम करता है, जो सीतामढ़ी से लौट रहा था. इसी बीच यह घटना घटी. मनोज के परिजन ने बताया कि दोनों घटना स्थल की दूरी 3-4 किमी के बीच है. ऐसे में कोई दो राय नहीं है कि दोनों घटनाओं को एक ही अपराधी ने अंजाम दिया है. देर रात करीब 12 बजे दोनों थाने की पुलिस वहां नहीं पहुंची थी.